14 अगस्त की आधी रात से रेलवे ने ट्रेनों के परिचालन की समय सारिणी बदल जाएगी। जोन से गुजरने वाली 102 ट्रेनों पर इसका प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा रेलवे ने 11 स्पेशल ट्रेनों को नियमित किया है और कई ट्रेनों के विस्तार को स्थायी कर दिया है।

11 ट्रेनों को नियमित किया जा रहा है, जो अभी स्पेशल के रूप में चल रही हैं।

इनमें 22895/22896 दुर्ग-फिरोजपुर-दुर्ग साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस, 20821/20822 पुणे-सांतरागाछी-पुणे साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस, 20827/20828 जबलपुर-सांतरागाछी-जबलपुर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस शामिल हैं। 19317/19318 इंदौर-पुरी-इंदौर साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस,  14719/14720 बीकानेर-बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक अन्त्योदय एक्सप्रेस, 51707/51708 जबलपुर-नैनपुर-जबलपुर पैसेंजर (प्रतिदिन) प्रारंभ हो चुकी है। 51709/51710 नैनपुर-चिराईडोंगरी पैसेंजर (प्रतिदिन)  भी प्रारंभ  हो चुकी है।  51711/51712 नैनपुर-चिराईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर(प्रतिदिन चल रही है। 51713/51714 नैनपुर-चिराईडोंगरी-नैनपुर पैसेंजर (प्रतिदिन)  भी  प्रारंभ हो चुकी है। 78829/78830 गोंदिया-समनापुर-गोंदिया डेमू (प्रतिदिन) प्रारंभ हो चुकी है।  78831/78832 गोंदिया-समनापुर-गोंदिया डेमू भी (प्रतिदिन)  प्रारंभ हो चुकी है ।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने कुछ गाड़ियों का विस्तार भी किया है। इनमें जबलपुर-घनसोर-जबलपुर पैसेंजर का विस्तार नैनपुर तक हो चुकी है। 59385/59396 इंदौर-छिंदवाडा-बैतूल पैसेंजर का विस्तार भंडारकुंड तक तथा 78815/78818 रायपुर-गुदुम-दुर्ग पैसेंजर का विस्तार भानुप्रतापपुर तक किया जा चुका है। 78807/78808 गोंदिया-वरसोनी-गोंदिया पैसेंजर का विस्तार कटंगी तक किया जा चुका है।

बदली हुई समय-सारिणी इस प्रकार हैः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here