स्ट्रांग रूम खोलने से लेकर मतगणना टेबल तक होगी वीडियोग्राफी

बिलासपुर । कोनी इंजीनियरिंग कॉलेज के आईटी भवन में 23 मई को होने वाली मतगणना के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। पारदर्शिता बरतने के लिए महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं की वीडियोग्रॉफी करने और उसकी सीडी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी की गई है।

लोकसभा निर्वाचन 2019 के मतगणना हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा के लिये तीन स्तर पर घेराबंदी की व्यवस्था की गई है। प्रथम स्तर पर मतगणना परिसर के चारों ओर 100 मीटर परिधि के क्षेत्र को पैदल यात्री क्षेत्र बनाया जा रहा है। इस परिधि में किसी भी वाहन का प्रवेश निषिद्ध होगा।
तीन स्तरीय घेराबंदी प्रणाली में प्रथम स्तर पैदल यात्री क्षेत्र से प्रारंभ होगी। इस घेरे में प्रवेश करने वालों की जांच के लिये एक वरिष्ठ मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त स्थानीय पुलिस बल तैनात होगा। इस स्तर को पार करने की अनुमति केवल निर्वाचन आयोग अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी पहचान पत्र रखने वालों को होगी।

द्वितीय घेरा गणना परिसर के द्वार पर होगा तथा यह विशेष सुरक्षा बल के जिम्मे होगा। तीसरा घेरा गणना हाल के द्वार पर होगा जहां सीपीएफ तैनात होगा। वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी मोबाइल फोन अथवा अन्य निषिद्ध सामग्रियों के साथ प्रवेश न कर सके।
मतगणना केन्द्र के अंदर बीड़ी, तम्बाखू, गुटखा, सिगरेट, लाईटर, पेन, धारदार व नुकीला वस्तु आदि लेकर प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। मतगणना हाल में कोई भी अभ्यर्थी या उसके अभिकर्ता को केलकुलेटर रखने की अनुमति नहीं होगी। मतगणना केन्द्र के बाहर छाया एवं पेयजल की व्यवस्था की जा रही है।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की महत्वपूर्ण व्यवस्था एवं प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी कराई जायेगी। मतगणनाकर्मियों का रेण्डमाईजेशन, स्ट्रांग रूम खोले जाने की प्रक्रिया, स्ट्रांग रूम से मतगणना स्थल तक ईवीएम के परिवहन, मतगणना हाल की व्यवस्थाओं, मतगणना के लिये की गई सुरक्षा की व्यवस्था की वीडियोग्राफी कराई जायेगी।
प्रेक्षकों द्वारा रेण्डमली चयनित 2 ईवीएम के गणना की प्रक्रिया, मतगणना के दौरान अभ्यर्थी या उनके अभिकर्ताओं की उपस्थिति की वीडियोग्राफी होगी, साथ ही मतगणना परिणाम की घोषणा की प्रक्रिया, विधानसभावार 5 रेण्डमली चयनित मतदान केन्द्रों के वीवीपैट कागज पर्चियों के अनिवार्य सत्यापन की प्रक्रिया की भी वीडियोग्राफी की जायेगी। मतगणना प्रक्रिया की वीडियोग्राफी इस तरह की जायेगी कि मतों एवं प्रत्याशीवार प्राप्त संख्याओं की गोपनीयता भंग न हो।  इन सभी प्रक्रियाओं की वीडियोग्राफी की सीडी बनवाई जायेगी और अभ्यर्थियों को भी उपलब्ध कराया जायेगा।

डाक मतपत्रों की छंटनी बुधवार को

सुविधा केन्द्र एवं डाक के माध्यम से प्राप्त डाक मतपत्रों को जिला कोषालय के डबल लाक स्ट्रांग रूम में रखा गया है। इन्हें मतगणना के दिन 23 मई को मतगणना स्थल शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी में स्थानांतरित किया जायेगा। इसके पूर्व निर्वाचन कर्तव्य में तैनात अधिकारियों, कर्मचारियों से प्राप्त डाक मतपत्र लिफाफों एवं सेवा मतदाताओं से प्राप्त ईटीपीबी लिफाफों की पृथक-पृथक छंटनी की जायेगी।
यह प्रक्रिया जिला कार्यालय के मंथन सभाकक्ष के ऊपर स्थित डाक मतपत्र शाखा में 22 मई को दोपहर 3 बजे पूरी की जायेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी राजनैतिक दलों से कहा है कि वे अपना प्रतिनिधि भेजकर डाक मतपत्रों की छंटनी प्रक्रिया का अवलोकन कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here