बिलासपुर। बॉलीवुड में तेजी से पहचान बना रहे आशित चटर्जी की नई लघु फिल्म ‘द लेंस’ में निभाये गये फोटोग्राफर के किरदार को काफी सराहना मिल रही है।

लघु फिल्म ‘द लेंस’ समाज की विडंबना पर आधारित एक फोटोग्राफर की कहानी है। इस लघु फिल्म का चयन अब तक तीन अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सवों में किया जा चुका है। इनमें पाइनवुड स्टूडियो इंग्लैंड, नेशनल शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल हैदराबाद और रत्मा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल केइले, इंग्लैंड शामिल है।

यह खास बात है कि रत्मा में ‘द लेंस’ को ड्रामा कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ तीन फिल्मों में चुना गया। दो अन्य फिल्में स्पेन और इस्रराइल से हैं।

आशित चटर्जी मुंबई में दो दशक के संघर्ष के बाद धीरे-धीरे सफलता की ओर बढ़ते जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने अभिनेता के तौर पर काफी अच्छे किरदार निभाए हैं। फिल्म, वेब सीरीज, विज्ञापन फिल्म, टीवी सीरियल्स में उन्होंने काम चुनिंदा किये पर सभी अच्छे प्रोजेक्ट्स हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉ- रोमियो अकबर वाल्टर’ में उन्होंने जनरल गाज़ी के किरदार को बखूबी निभाया जिसकी काफी प्रशंसा हुई। उन्होंने कई लघु फिल्म, म्यूजिक वीडियो, कार्पोरेट फिल्म व डाक्यूमेंट्री फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें से कुछ लघु फिल्मों को अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में सम्मानित किया गया।

‘द लेंस’ की शूटिंग बिलासपुर में बिलासपुर के कलाकारों और तकनीशियन के साथ किया गया। इस फिल्म में अखिलेश पांडे का एक अहम् किरदार है। बतौर अभिनेता और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर साथी कलाकार हैं- नीलकंठ पराटकर, सोनल अग्रवाल और आराध्य सिन्हा। सिनेमैटोग्राफर सुधीर राय और हिमांशु वर्मा हैं। फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन मुंबई में किया गया, जिसमें एडिटर विनय निरंजन और बैकग्राउंड म्यूजिक विद्युत गोस्वामी ने दिया।

एक बड़ी दिलचस्प बात यह भी है कि आशित दो अलग-अलग फिल्मों में फोटोग्राफर का ही किरदार निभाया लेकिन दोनों किरदार एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हैं। द लेंस में उन्होंने एक जाने-माने फोटोग्राफर रफीक अहमद का किरदार निभाया है, जिनका स्ट्रीट फोटोग्राफी में बहुत बड़ा नाम है। आने वाली हिंदी फिल्म 12 बाई 12 में वे नेशनल ज्योग्राफिक फोटोग्राफर तथागत भट्टाचार्य की भूमिका में हैं, जिनका काम ही डेथ फोटोग्राफी है। बिलासपुर में आशित के मित्रों और शुभचिंतकों ने उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here