बिलासपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राजपत्र में नई जिले की अधिसूचना 20 सितम्बर को प्रकाशित कर दी गई है। नये जिले का नाम गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही रखा गया है। इसके साथ ही बिलासपुर संभाग में अब 6 जिले हो गये हैं और बिलासपुर से तीन तहसील अलग हो गये हैं। प्रदेश में अब जिलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है।

अधिसूचना जारी होने के बाद नये जिले के गठन की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना है। संभावना है कि अक्टूबर माह में इस जिले का उद्घाटन किया जा सकता है। नये जिले में बिलासपुर जिले के पेन्ड्रारोड, मरवाही व पेन्ड्रा तहसील को शामिल किया गया है। इसकी सीमाएं भी निर्धारित कर दी गई हैं। उत्तर में कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ तहसील, दक्षिण में बिलासपुर जिले की कोटा तहसील, पूर्व में कोरबा जिले की कटघोरा तहसील तथा पश्चिम में मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के सोहागपुर और तथा पुष्पराजगढ़ तहसील में इसकी सीमा समाप्त होगी।

अधिसूचना में कहा गया है कि सूचना प्रकाशन की तारीख से साठ दिवस के भीतर कोई भी आपत्ति, सुझाव लिखित में दिये जा सकते हैं। सुझाव, शिकायत राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव के नाम पर महानदी भवन अटल नगर रायपुर से की जा सकेगी।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पेन्ड्रा, गौरेला, मरवाही को जिला बनाने की पुरानी मांग को पूरा करने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने 25 तहसीलों के गठन की घोषणा भी की है। इनमें बिलासपुर जिले का रतनपुर भी शामिल है।

बिलासपुर संभाग के अंतर्गत वर्तमान बिलासपुर, मुंगेली, जांजगीर-चाम्पा, कोरबा तथा रायगढ़ के अलावा यह नया जिला भी शामिल हो जायेगा।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here