बिलासपुर। जिले के मस्तूरी और बिल्हा जनपद की जिला पंचायत के लिए तय 10 सीटों में कांग्रेस को बढ़त मिली है। जिले में 22 सीटें हैं, जिनमें से दूसरे चरण का मतदान आज हो गया। तीसरे चरण की वोटिंग होने पर तस्वीर साफ होगी कि बढ़त किसे हासिल होती है।

जिले के दो जनपदों मस्तूरी और बिल्हा में बीते 28 फरवरी को हुए त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण के नतीजे शुक्रवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में घोषित किये गये। यहां जिला पंचायत के लिए विजयी उम्मीदवारों को प्रमाण-पत्रों का वितरण भी किया गया। दोनों जगहों पर जिला पंचायत की पांच-पांच सीटें हैं।

बिल्हा जनपद पंचायत से विजयी उम्मीदवारों में क्रमांक एक से स्मृति त्रिलोक श्रीवास, क्रमांक दो से गोदावरी बाई, क्रमांक तीन से अंकित गौरहा और क्रमांक पांच से संदीप योगेश यादव ने जीत दर्ज की है जो कांग्रेस समर्थक हैं। क्रमांक चार से विजयी गौरी बघेल की स्थिति स्पष्ट नहीं है। इस तरह बिल्हा जनपद से जिला पंचायत के प्रतिनिधित्व की पांच सीटों में से चार पर कांग्रेस सफल रही है।

मस्तूरी विधानसभा क्षेत्र के क्रमांक 10 से निर्वाचित नूरी दिलेन्द्र कौशिल व क्षेत्र 12 से निर्वाचित चांदनी भारद्वाज भाजपा से जुड़ी हैं जबकि वार्ड 11 से निर्वाचित राहुल सोनवानी, क्षेत्र 13 से निर्वाचित राजेश्वर भार्गव और क्षेत्र 14 से विजयी संतोष यादव कांग्रेस से जुड़े हैं। इस तरह से मस्तूरी जनपद से भी जिला पंचायत चुनाव में भाजपा से दो व कांग्रेस से तीन विजयी प्रत्याशियों के नाम सामने आए हैं।

दोनों जगहों की दस जिला पंचायत सीटों में से सात पर कांग्रेस की पृष्ठभूमि से सदस्य निर्वाचित हुए हैं। तीन सीटों पर भाजपा को जीत मिली है।

इन सभी विजयी प्रत्याशियों को शुक्रवार को निर्वाचन का प्रमाण पत्र जिला निर्वाचन अधिकारियों ने सौंपा।

त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गौरेला, पेन्ड्रा एवं मरवाही जनपदों में 31 जनवरी को मतदान और मतगणना हुई है, जिनके नतीजे आने शेष हैं। तीसरे चरण में कोटा एवं तखतपुर में चुनाव होना है।  इन दोनों में जिला पंचायत की 12 सीटें हैं, जिनके परिणाम पर स्पष्ट हो सकेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर किसका पलड़ा भारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here