बिलासपुर। देश की वाणिज्यिक जीवन रेखा रेलवे कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के बीच सामान्य परिचालन की ओर बढ़ने जा रही है।  दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में 12 सितम्बर से सिकंदराबाद–दरभंगा-सिकंदराबाद स्पेशल,  अहमदाबाद- भुवनेश्वर-अहमदाबाद स्पेशल, भुवनेश्वर-दुर्ग- भुवनेश्वर स्पेशल,  कोरबा-विशाखापट्टनम-कोरबा स्पेशल ट्रेन की सुविधा शुरू की जा रही है।

सिकंदराबाद से यह ट्रेन 12 सितम्बर से तथा दरभंगा से 15 सितम्बर से शुरू होगी। इस गाड़ी में कुल 21 कोच होंगे। सिंकदराबाद से यह ट्रेन रात 22.15 बजे रवाना होगी जो काजीपेट, गोंदिया होते हुए अगले दिन 11.55 को सुबह दुर्ग, 12.35 को रायपुर तथा 14.30 दोपहर को बिलासपुर पहुंचेगी। आगे यह ट्रेन झारसुगुड़ा, राउरकेला, रांची, होते हुए तीसरे दिन दोपहर 13.40 को दरभंगा पहुंचेगी।

15 सितम्बर से यह ट्रेन सुबह 7 बजे दरभंगा से रवाना होगी। अगले दिन सुबह 5.25 को बिलासपुर, 7.15 को रायपुर तथा 8.25 को दुर्ग पहुंचेगी। यह ट्रेन रात 22.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

16 सितम्बर से भुवनेश्वर-अहमदाबाद के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। भुवनेश्वर से यह प्रत्येक बुधवार तथा अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को रवाना होगी। पहली ट्रेन 16 सितम्बर को भुवनेश्वर से शाम 19.40 बजे रवाना होकर अंगुल, सम्बलपुर, होते हुए सुबह 9.30 को रायपुर तथा 10.40 को दुर्ग पहुंचेगी। आगे यह ट्रेन नागपुर, सूरत होते हुए अगले दिन सुबह 7.25 को अहमदाबाद पहुंचेगी। अहमदाबाद से शुक्रवार 18 सितम्बर को यह ट्रेन शाम 18.40 को रवाना होगी। अगले दिन दोहपर 15.45 को दुर्ग और 16.30 को रायपुर पहुंचेगी। रविवार को सुबह 6.25 बजे यह ट्रेन भुवनेश्वर पहुंचेगी। दोनों ओर ट्रेनें छोटे से स्टेशन भिलाई पावर हाउस में भी इस बीच रुकेंगी।

12 सितम्बर से कोरबा-विशाखापट्टनम के बीच स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है। विशाखापट्टनम से यह ट्रेन रात 21.15 बजे रवाना होकर सुबह 6.35 को रायपुर, 7.51 को बिलासपुर व सुबह 11 बजे रायपुर पहुंचेगी। कोरबा से अगले दिन यह शाम 16.10 बजे रवाना होगी। बिलासपुर शाम 18 बजे, रायपुर 19.55 बजे तथा अगली सुबह 7 बजे विशाखापट्टनम पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here