समिति राज्य सरकार से पूर्ण एयरपोर्ट और महानगरों तक सीधी हवाई सेवा का प्रस्ताव भेजने की मांग करेगी

बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का अखंड धरना आंदोलन लगातार 13 वें दिन जारी रहा। आज धरना आंदोलन में पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच और भोजपुरी समाज बिलासपुर के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। बिलासपुर में सर्वसुविधायुक्त एयरपोर्ट की मांग पर व्यापक जनसमर्थन समिति को प्राप्त हो रहा है और इस सिलसिले में समिति ने आग्रह किया है कि लंबे समय तक आंदोलन को जारी रखने की आवश्यकता के मद्दे नजर प्रतिदिन एक संगठन प्रमुख रूप से भागीदारी करे।

आज समिति की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि राज्य सरकार की ओर से पहल करते हुये एक पत्र केन्द्र सरकार को हवाई सुविधा के लिए भेजा गया है। यह हालांकि सार्थक पहल है, लेकिन समिति इस पहल से पूरी तरह संतुष्ट नहीं है। इस संबंध में ब्यौरा देते हुये बताया गया कि बिलासपुर से लखनऊ-वाराणसी-पटना-रांची आदि स्थान के लिए उड़ान से अधिक आवश्यक दिल्ली-मुंबई-कोलकाता-बैंगलौर आदि महानगरों तक सीधी हवाई सुविधा दिया जाना जरूरी है। राज्य सरकार ने आंदोलन के 12 दिन बाद यह पहल की है, उसका स्वागत अवश्य है, परन्तु बिलासपुर में रायपुर की तरह पूर्ण सुविधायुक्त एयरपोर्ट के लिए भी स्वीकृति जरूरी है। इस हेतु आवश्यक भूमि की व्यवस्था राज्य सरकार को करनी है और लगभग लागत 150 करोड़ रुपये केन्द्र सरकार से मंजूर कराना होगा। समिति ने यह घोषणा की कि वह इस संबंध में एक ज्ञापन उचित माध्यम से राज्य सरकार को भेजेगी।

आज की सभा को संबोधित करते हुये पाटिलीपुत्र संस्कृति विकास मंच के अध्यक्ष प्रवीण झा ने कहा कि राज्य बनने के 19 साल बाद बिलासपुर और रायपुर में विकास का अंतर 10 गुना हो चुका है और इसके लिए जनप्रतिनिधि के साथ-साथ आम जनता भी जिम्मेदार है। बिलासपुर ने आंदोलन और संघर्ष करने की आदत छोड़ दी थी। आज हम पुनः संघर्ष कर रहे है और यह आंदोलन सफल होगा।

यह भी पढ़ेः अखंड आंदोलन की बड़ी कामयाबी, चकरभाठा से विमान सेवा शुरू करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने केन्द्र को पत्र लिखा

भोजपुरी समाज के सचिव आर.पी. सिंह ने कहा कि राघवेन्द्र राव सभा भवन वह जगह है जिसके जन आंदोलन ने केन्द्र सरकार को झुका कर असंभव सा लगने वाला रेल्वे जोन हासिल किया है। अतः कोई कारण नहीं है कि हमारे जनसंघर्ष से यह मांग अधूरी रह जाये। समाज के ही रोशन सिंह ने कहा कि पूरा समाज और युवा शक्ति विषेश रूप से आंदोलन के साथ है। चाहे कितना ही लंबा आंदोलन चलाना पड़े, अब ये बंद नहीं किया जायेगा। आज की सभा को जसबीर गुंबर, राकेश शर्मा, राजेश जायसवाल, महेश दुबे आदि ने भी संबोधित किया।

धरने में पाटलीपुत्र संस्कृति विकास मंच की ओर से ऐ.के.सिंह, विनोद कुमार सिन्हा, गौरीशंकर गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रामप्रताप सिंह, मुन्ना सिंह, आकाश ताम्रकार, आदित्य गोले, शिवेन्द्र गोले, रविन्द्र कछवाहा, विकास दुबे, सैययद शौकत अली, सुजीत मिश्रा, जितेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र सिंह राजपूत, संजय कुमार शर्मा, बिहारी लाल, अमर कांत चौधरी आदि भी आंदोलन में शामिल हुए। भोजपुरी समाज बिलासपुर की तरफ से मुकेश झा, पी.सी.झा आदि शामिल हुए।

आज धरना आंदोलन में रोज शामिल होने वाले अन्य प्रमुख जनों में रामदुलारे रजक, अशोक भण्डारी, डॉ.तरू तिवारी, सुदीप श्रीवास्तव, देवेन्द्र सिह, यतीश गोयल, बद्री यादव, दीपांशु श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, अभिषेक सिंह, राजा अवस्थी, गोपाल दुबे, भुट्टो राज, केशव गोरख, अमित नागदेव, विजय गुर्जर, राजेश जायसवाल, राजू खटिक, कमलेश दुबे, संजय पिल्ले जसबीर गुंबर, सुधीर चौधरी, राजकुमार तिवारी, अनिल शुक्ला, सुधीर कुमार, अजीत पंडित, बजरंग गुप्ता आदि लोगो ने अपना समर्थन दिया।

कल चौदहवें दिन धरना आंदोलन में जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के प्रतिनिधि शामिल होगें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here