दंत चिकित्सा महाविद्यालय में एक-एक स्वयंसेवी को-ऑर्डिनेटर बनाया गया, शुक्रवार से ज़िले में शुरू होगी यलो लाइन कैंपेनिंग

बिलासपुर। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिले को पूर्ण रुप से तम्बाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से त्रिवेणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं न्यू होराइजन महाविद्यालय में तंबाकू एवं तंबाकू से बने उत्पाद के विषय में जागरूकता लाने के साथ ही छात्र-छात्राओं ने ड्राइंग कंपटीशन के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों से भी अवगत कराया। ड्राइंग कंपटीशन में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय और तृतीय स्तर का पुरस्कार दिया गया । दोनो महाविद्यालयों में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के  तहत एक-एक स्वयंसेवी को-ऑर्डिनेटर को भी नियुक्त किया गया। दोनों महाविद्यालय के लगभग 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।

जागरूकता कार्यक्रम  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार महाजन एवं जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.के वैष्णव के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । इस अवसर पर राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को तकनीकी सहयोग प्रदान कर रही संस्था द यूनियन के डिवीज़नल कोऑर्डिनेटर संजय नामदेव एवं मुख्य प्रशिक्षक और को-ऑर्डिनेटर के रूप में डॉ अनुपम नाहर भी मौजूद थे ।

जिला नोडल अधिकारी डॉ. बी.के वैष्णव ने बताया कि त्रिवेणी दंत चिकित्सा महाविद्यालय एवं न्यू होराइजन महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ ड्राइंग कंपटीशन का भी आयोजन किया गया था । इसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग  लिया । प्रथम द्वितीय और तृतीय स्तर पर आये छात्र-छात्राओं को पुरस्कार भी दिया गया। दोनों महाविद्यालयों में एक-एक राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के स्वयंसेवी कोऑर्डिनेटर भी बनाए गए हैं, जो महाविद्यालय और महाविद्यालय के बाहर भी लोगों को तंबाकू से होने वाले नुकसान पर जागरूक भी करेंगे। इस अवसर पर सूचना शिक्षा एवं संचार के ज्ञानवर्धन सामग्री का भी वितरण किया गया। डॉ. वैष्णव ने कहा कि शुक्रवार से बिलासपुर जिले में येलो लाइन कैंपेनिंग का कार्य भी शुरू किया जाएगा। येलो लाइन कैंपेन के द्वारा शिक्षण संस्थान एवं शासकीय कार्यालयों में येलो लाइन क्षेत्र बनाया जाएगा जहां पर धूम्रपान एवं तंबाकू उत्पाद के उपयोग पर निषेध होगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here