72 बोरी चावल जब्त किये गये थे, भाजपा नेताओं ने एफआईआर को बताया था साजिश

बिलासपुर। लॉकडाउन के दौरान गरीबों को बांटने के लिये लाये गये चावल की अफरा-तफरी के मामले में रतनपुर नगरपालिका के अध्यक्ष घनश्याम रात्रे को पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के ठीक एक माह बाद गिरफ्तार कर लिया है। भाजपा ने इस मामले में उन्हें जबरन फंसाने का आरोप लगाया था जबकि कांग्रेस ने इसे गंभीर अपराध बताते हुए गिरफ्तार करने की मांग की थी।

बीते 5 जुलाई को सहायक खाद्य अधिकारी अशोक कुमार सवन्नी ने रतनपुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि नगरपालिका अध्यक्ष ने अपने कार्यालय के कमरे में तथा नगरपालिका परिस में अवैध रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल लाकर रख लिया है। यह चावल दुर्गावती स्व-सहायता समूह के संचालक राजेन्द्र महावर व महामाया उपभोक्ता भंडार से जतिन महावर ने उन्हें भिजवाया था। इस बारे में शिकायत मिलने पर एक जून को जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई समिति ने जांच भी की थी। मौके पर रतनपुर नगरपालिका के अनेक पार्षद और नगरपालिका के कर्मचारियों का बयान दर्ज किया गया और दोनों उचित मूल्य की दुकानों की जांच की गई। वे इस गड़बड़ी में लिप्त पाये गये। उनके स्टाक में 9.15 क्विंटल चावल कम होना पाया गया।  साथ ही नगरपालिका के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की उदासीनता भी सामने आई। उनका बयान था कि नगरपालिका परिसर में चावल रखे जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के चावल का नगरपालिका परिसर में मिलना छत्तीसगढ़ सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 व आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय अपराध है।

रतनपुर पुलिस ने उपरोक्त शिकायत की जांच करने के बाद नगरपालिका अध्यक्ष घनश्याम रात्रे सहित दोनों राशन दुकान संचालकों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3, 7 तथा आईपीसी की धारा 409 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया था। रतनपुर पुलिस ने बताया कि आज एक आरोपी घनश्याम रात्रे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ज्ञात हो कि एफआईआर दर्ज होने के बाद नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सहित सांसद, विधायको व संगठन के पदाधिकारियों ने पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा को रात्रे के पक्ष में ज्ञापन सौंपा था और एफआईआर को राजनीति प्रेरित बताते हुए रद्द करने की मांग की थी। उनका कहना था कि जब्त चावल गरीबों में बांटने के लिये ही एक जनप्रतिनिधि होने के नाते घनश्याम रात्रे ने मंगाया था। इसके बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विजय केशरवानी सहित अनेक नेताओं ने भी आईजी से मुलाकात कर आरोपी रात्रे की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की थी। उसके खिलाफ धारा 420 के तहत भी अपराध दर्ज करने की मांग की गई थी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here