अटल यूनिवर्सिटी व आधारशिला विद्या मंदिर में स्पिक मैके का प्रशिक्षण व प्रदर्शन कार्यक्रम

बिलासपुर। स्पिक मैके की ओर से अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय तथा आधारशिला विद्या मंदिर में कथक प्रशिक्षण व प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस ‘लेक्चर-डिमान्स्ट्रेशन सिरीज़’ में कोलकाता से आईं कथक गुरु देवश्री भट्टाचार्य एवं उनकी शिष्या रीमा भंडारी ने विद्यार्थियों से संवाद किया। विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए देवश्री जी ने कहा कि वे अपनी गुरू रानी करना देवी से उन्होंने कथक नृत्य की शिक्षा-दीक्षा ली। वे विगत 35 वर्षों से सतत नृत्याभ्यास कर रही हैं। उन्होंने ‘लेक्चर-डिमान्स्ट्रेशन सीरीज़’ का अर्थ बताते हुए कहा कि आज हम कथक के संबंध में न सिर्फ सुनेंगे बल्कि देखेंगे, पूछेंगे एवं अभ्यास भी करेंगे ।

नृत्यांगना ने सत्र की शुरुआत एक खेल के साथ किया जिसमें उन्होंने भाव-भंगिमा, मुद्रा, आदि की तरफ ध्यान दिलाया । उन्होंने कथक की अनूठी भाषा को बहुत ही सरल तरीके से छात्रों को समझाया। उन्होंने कहा कि नृत्य वह विधा है जिसमें आप अपने मन की बातों को आसानी से सबके सम्मुख रखते हुए अपने विचार को व्यक्त कर सकते हैं । साथ ही, उन्होंने कथा, कथाकार एवं कथक का अंतर संबंध बताया । बीच-बीच में वे विद्यार्थियों से पूछती भी रहीं कि वे कथक के सम्बंध में क्या सोचते-समझते हैं। इस कार्यशाला में विभिन्न उदाहरणों से प्रकृति में मौजूद लय-ताल को समझाया गया। इसके बाद विद्यार्थियों ने उन्हें नृत्य में ऐसा करते हुए भी देखा। रीमा जी ने ताल-बद्ध बोल के साथ नृत को दर्शाया  उनके द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना में सुन्दर मुद्राओं, थाप, एवं चक्कर की तीव्र गति से सभी बहुत प्रभावित हुए । इसके बाद विद्यार्थियों ने भी देवश्री जी के साथ अभ्यास किया।

कार्यक्रम में मौजूद अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के वाईस चांसलर डा. ए. डी. एन वाजपेयी ने कहा कि स्पिकमैके कला-संस्कृति से युवाओं को जोड़ने के लिए विशिष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने काफी समय पहले स्पिक मैके का कार्यक्रम कराया था और अभी पुनः इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करके काफी अच्छा लग रहा है । कुलपति जी ने विश्वविद्यालय में हुई प्रस्तुति के लिए कलाकारों का धन्यवाद किया।

इस कार्यक्रम के आयोजन में श्रुति प्रबला, सौरीष सिंह, रिम्पी, रुपेश कुशवाहा ब्रेंडन डिसूजा एवं संस्कृति सिंह द्वारा प्रबंधन एवं आयोजन संबंधित कार्य किए गए। आधारशिला के चेयरमैन अजय श्रीवास्तव स्पिक मैके के साथ विगत दो दशकों से वालंटियर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने सभी कलाकारों एवं वालंटियर्स के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि हम आगे भी इस प्रकार के कार्यक्राम करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here