बिलासपुर। ग्रीष्म काल के दौरान पेयजल व्यवस्था के त्वरित एवं सुचारू रूप से  संचालन हेतु जिला एवं उप-खण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तर पर स्थापित नियंत्रण कक्ष के प्रभारी कार्यपालन अभियंता पी.एस. कतलम (मोबाईल नंबर 9406118855) और सहायक मानचित्रकार नरेन्द्र पिपलखरे (मोबाईल नंबर 9131848310) बनाये गये हैं।

इसके अतिरिक्त उप-खंड स्तर पर बिल्हा एवं मस्तूरी हेतु ए.पी.वैद्य सहायक अभियंता मोबाईल नंबर 7999853587, तखतपुर एवं कोटा के लिये बी.के.मेहर सहायक अभियंता मोबाईल नंबर 9827117235, गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के लिये पी.के.पाठक सहायक अभियंता मोबाईल नंबर 9425853244 प्रभारी बनाये गये हैं।

नियंत्रण प्रभारी मोबाइल फोन पर या लिखित में प्राप्त शिकायत का निराकरण त्वरित रूप से करेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर टोल फ्री नंबर 18002330008 पर भी आम जनता अपनी पेयजल समस्या के निराकरण हेतु शिकायत दर्ज करा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here