स्कार्पियो पर पत्थर फेंकने की मामूली बात पर किया जघन्य अपराध

बिलासपुर। पुलिस ने चंद घंटों के अंदर एक महिला आरोपी सहित अपहरण कर हत्या करने और लाश को फेंक देने के मामले में 10 लोगो को गिरफ्तार कर लिया, जिनमें दो नाबालिग हैं। सीसीटीवी फुटेज से क़त्ल की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिली। आरोपियों ने अपराध को छुपाने के लिए लाश को दूसरे थाना क्षेत्र में ले जाकर फेंका और लाश के चेहरे को जला दिया था।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बिलासा गुड़ी में इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 सितंबर को प्रातः 3:30 बजे थाना सीपत में मटियारी के ग्राम वासियों ने सूचना दी कि सुबह तीन बजे  ग्राम मटियारी में 8-9 लोग स्कार्पियो वाहन में पहुंचे थे। इसी समय अतुल कुमार शिकारी व मृतक जय कुमार शिकारी अपने घर से दिशा-मैदान के लिए बाहर जा रहा थे। स्कॉर्पियो पर सवार लोग नीचे उतरे और उनसे बोलने लगे कि तुम लोगों ने हमारे स्कॉर्पियो का शीशा तोड़ा है। आरोपियों ने इनको पकड़कर आसपास के घरों को खुलवाने के लिए कहा। इनके द्वारा मना करने पर आरोपियों ने अतुल कुमार शिकारी व जय कुमार शिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसी बीच अतुल ने एक घर के दरवाजे को खुलवा कर भाग कर, अपनी जान बचाई। उसके साथी अजय को आरोपी अपने साथ ले गए। जय कुमार को अपने साथ ले गए।

थाने में सूचना मिलते ही सीपत थाना प्रभारी प्रशिक्षु उप-पुलिस अधीक्षक आशा सेन ने तत्काल इसकी सूचना अधिकारियों को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, सीएसपी कोतवाली दीपक त्रिपाठी, सिविल लाइन थाने के प्रभारी कलीम खान, कोतवाली प्रभारी परिवेश तिवारी, सरकंडा प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता, कोनी प्रभारी एसपी चतुर्वेदी व अन्य थाना प्रभारियों को नाकेबंदी कर पता शादी करने के लिए निर्देशित किया।

घटनास्थल पर तत्काल सभी अधिकारी व पुलिस स्टाफ पहुंच गए। सीसीटीवी फुटेज देखे गए। किशोर के घर में लगा सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। यहां पर  कुछ लोगों द्वारा, जिसमें एक लड़की भी थी साथ में मारपीट व अपरहण की घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दिया। इसी बीच सुबह पता चला कि थाना कोटा के बेलटुकरी में एक अज्ञात शव पड़ा है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व थाना प्रभारी ने मौके पर जाकर मटियारी से गायब किशोर से चेहरे का मिलान किया। पता चला कि यह लाश उसी युवक की है, जिसका अपहरण हुआ है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर ओम प्रकाश शर्मा सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। समस्त थाना प्रभारी कलीम खान, परिवेश तिवारी, जयप्रकाश गुप्ता, अंजू चेलक, जीआर बघेल, एसपी चतुर्वेदी,  और स्टाफ अमृतलाल साहू सहायक उपनिरीक्षक, शिवचंद्र, बाबूलाल सोनवानी ,आरक्षक सरफराज खान, गोकुल, राजेश शर्मा, लाल बहादुर, कुमार निषाद, सुखदेव कश्यप आदि ने  सीसीटीवी फुटेज में दिखे चेहरों का पता करने का प्रयास किया। लगातार पूछताछ के क्रम में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से मिलते-जुलते युवती की जानकारी मिल गई। पुलिस ने उक्त महिला का पता कर सख्ती से पूछताछ की।  महिला ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया तथा बताया कि रात को वे सभी जंगल में पार्टी मना कर वापस आ रहे थे।  तभी स्कार्पियो के पास किसी व्यक्ति पत्थर फेंका जिससे शीशा टूट गया। इसके चलते उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटना में शामिल 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि चार और लोग अभी फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। उनके खिलाफ धारा 294, 506, 323, 147, 146, 149, 365 व धारा 302 के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों में आकाश लास्कर, ओमनगर बिलासपुर, पवन कारोबारी जरहाभाठा, अजय रात्रे, ओमनगर, अमन रात्रे, ओमनगर, अभिषेक रात्रे, अनिश लास्कर, जरहाभाठा, लक्ष्मी रात्रे व जय रात्रे शामिल हैं। सभी की उम्र 18 से 24 वर्ष के बीच है। इसके अलावा दो नाबालिग भी घटना में शामिल हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here