एडवांस डेंटल केयर द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार के लिए शिविर, 115 मरीज लाभान्वित

तखतपुर। अनियमित खान -पान और दिनचर्या में बदलाव आ जाने से स्वस्थ शरीर बीमारियों से घिर जाता है। अस्वस्थ महसूस होते ही अपने चिकित्सक पास पहुंचकर इसकी जानकारी देनी चाहिए।

उक्त बातें चिकित्सक डां सिद्दिकी सुभान ने आरोग्य एडवांस डेंटल केयर द्वारा रविवार को आयोजित नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में कही। शिविर मे 115 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया गया। आज आरोग्य एडवांस डेंटल केयर द्वारा नि:शुल्क शिविर का आयोजन नया बस स्टैण्ड पर किया गया था। शिविर में डां सिद्धीकी सुभान ने पुरानी बीमारियों जोड, त्वचा एवं एलर्जी, साईटिका, गठियावात, ब्लड शुगर, थायराईड,  बाल झड़ना, मूत्र संक्रमण, लम्बे समय से आ रहे बुखार से संबंधित बीमारियों की जांच की एवं उपचार किया।

शिविर में एक्यूप्रेशर व न्यूरोपैथी से रीढ की हड्डी, साईटिका सहित अन्य परेशानियों से पीड़ित मरीजों का इलाज किया गया। मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ  डॉ.  कीर्ति कारडा एवं डॉ. हिमेत कारडा द्वारा पायरिया, मुख की दुर्गंध, दांतों का हिलना, मसूडों की कमजोरी, मसूडों का कालापन, दांतों की हड्डी कमजोर होना, आदि के विषय में जानकारी दी गई। उन्होने बताया कि हमारे लिए दांत सबसे महत्वपूर्ण अंग है। इन्हीं से हम हर खाद्य पदार्थ का सेवन कर पाते है। इनकी सुरक्षा नहीं होने से अन्य रोगों का सामना होता है। इसलिए मुख एवं दांत रोग के लिए जागरूकता की आवश्यकता है।  इस अवसर पर नीलम देवांगन, श्वेता सुमन तेंदुलकर, अमित चंदवानी, नेहा रमेश कारडा, टेकचंद कारडा, हीरा नत्थानी, विजय सोनी, अब्बास, विकास देवांगन,अथर्व कारड़ा, दीपक ठाकुर, अहिल्या बाई, हेमंत देवांगन,
सहित अन्य उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here