बिलासपुर। गुरु घासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 की विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।  प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया दिनांक 01 अप्रैलसे प्रारंभ हो गई। विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा हेतु अब तक 14 हजार 5 सौ आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। प्रवेश परीक्षा एक व 2 जून, 2019 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा छत्तीसगढ़ राज्य समेत देश के 9 राज्यों के 16 शहरों में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में आयोजित होगी।

विश्वविद्यालय की ओर से कहा गया है कि  प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन के विवरण को अभ्यर्थी ऑनलाइन फार्म जमा करने से पहले ध्यान से पढ़ लें।

मूल्यांकन एवं परिणाम:

  1. प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर पर ऋणात्मक अंक नहीं है। हल नहीं किए गए प्रश्नों पर शून्य अंक दिए जाएंगे।
  2. प्रवेश परीक्षा में प्राप्त समेकित अंक के आधार पर तैयार की गई प्रावीण्य सूची के अनुसार अभ्यथी का चयन किया जाएगा, बशर्ते वह प्रवेश विवरणिका में दी गई न्यूनतम अर्हता पाठ्यक्रमवार पूर्ण करता हो।
  3. यदि प्राप्त आवेदनों की संख्या सीटों की संख्या से कम है या उचित अनुपात में नहीं है, प्रवेश परीक्षा का आयोजन नहीं किया जाएगा और अर्हकारी परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थी को प्रवेश दिया जाएगा। इस संबधं में विश्वविद्यालय का निर्णय अंतिम होगा।
  4. विश्वविद्यालय को उन विषयों के लिए अंतिम तिथ परिवर्तित करने या बढ़ाने  का अधिकार है, जिन विषयों के लिए प्राप्त आवेदनों की संख्या सीटों की संख्या से कम है या उचित अनुपात में नहीं हैं।
  5. अभ्यथी आवेदन जमा करते समय विकल्प के रूप में कोई भी एक स्नातक पाठ्यक्रम चुन सकता है, परन्तु निम्नानुसार विनिर्दिष्ट समूह में प्रावीण्य सूची का निर्धारण होगा। अभ्यर्थी काउंसिलिंग के दौरान प्रवेश के लिए निम्न टेबल में दिए गए इसी समूह के किसी विषय को चुन सकता है। प्रवेश समिति द्वारा काउंसिलिंग के समय वैकल्पिक विषयों का निर्धारण किया जाएगा।
  6. यदि किसी विषय में आवेदनों की संख्या पर्याप्त नहीं है, विश्वविद्यालय इसमें फिर से प्रवेश प्रारम्भ कर सकता है और तय समय में नए आवेदन पत्र आमंत्रित कर सकता है।
  7. किसी भी आधार पर परीक्षा की उत्तरपुस्तिका के परीक्षण, पुनः मूल्यांकन की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही, परीक्षा की मूल्यांकित शीट की विषयवस्तु और प्रबंधन के सम्बन्ध में किसी प्रकार के आवेदन पर भी विचार नहीं किया जाएगा।

परीक्षा केन्द्रों के पता, प्रवेश-पत्र दिनांक 20 मई, 2019 से विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा। विश्वविद्यालय बिना कारण बताए परीक्षा की तिथि या परीक्षा केन्द्र परिवर्तित या निरस्त कर सकता है। ऑनलाइन आवेदन से संबंधित सहायता हेतु अभ्यर्थी 07752-260342, 260299 एवं ई-मेलः admissionsggv@gmail.com  पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here