बिलासपुर। सामाजिक कार्यकर्ता और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने आज देवकीनंदन दीक्षित चौराहे पर सिम्स में 22 जनवरी को हुई आग लगने की घटना के मामले में विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। इसे आम आदमी पार्टी ने भी समर्थन दिया।

सिम्स में 22 जनवरी इलेक्ट्रिक कंट्रोल पैनल में आग लगने की घटना हुई थी। इससे शिशु वार्ड और एनआईसीयू वार्ड में धुआं भर गया था। उपचार के लिए दाखिल नवजातों को अन्य निजी चिकित्सालयों में भर्ती कराया गया था, जहां अब तक पांच शिशुओं की मौत हो चुकी है। धरना देने वालों की मांग है कि सिम्स में मृत शिशुओं के परिजनों को तुरंत मुआवजा दिया जाये, यहां एक्सपर्ट कर्मचारियों की तुरंत भर्ती की जाये और घटना के लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये। उन्होंने जिला प्रशासन के रवैये को गैर-जिम्मेदाराना और असंवेदनशीलता बताया है। आम आदमी पार्टी के नेता जसबीर चावला और अनेक कार्यकर्ताओं ने धरना स्थल पर पहुंचकर इसे अपना समर्थन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here