बिलासपुर। कांग्रेस नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का सोमवार को एक केस की पैरवी करने बिलासपुर हाईकोर्ट पहुंचे। महाधिवक्ता कार्यालय और अधिवक्ताओं के स्वागत से अभिभूत सिंघवी ने कुछ देर बाद अपनी ट्वीट में लिखा- महाधिवक्ता कार्यालय में गर्मजोशी से हुए स्वागत से अभिभूत हूं।  यहां का माहौल सुप्रीम कोर्ट और दिल्ली के हाईकोर्ट से भी बेहतर ही नहीं है, बल्कि शर्मिंदगी होनी चाहिए। अपने ट्वीट में उन्होंने एडवोकेट जनरल वर्मा की प्रशंसा में लिखा कि यह युवा अधिवक्ता जल्द ही बेंच को मात देगा।

हिन्डालको के एक प्रकरण में बहस के लिए सिंघवी हाईकोर्ट पहुंचे थे। महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने अपने कार्यालय में उनका स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश कांग्रेस लीगल, आरटीआई व मानवाधिकार सेल के चेयरमेन संदीप दुबे, उप महाधिवक्ता मतीन सिद्दीकी, बिबु दत्त गुरु आदि ने भी उनका स्वागत किया।

सिंघवी एक बार पहले भी बिलासपुर हाईकोर्ट में पैरवी के सिलसिले में आ चुके हैं लेकिन इस बार उन्होंने यहां के विशाल भवन को देखकर तारीफ की और कहा कि सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली हाईकोर्ट के भवन से यह बेहतर है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here