रायपुर, राजधानी रायपुर में जहां एक ओर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में पूरी राजधानी डूबी हुई थी वहीं दूसरी और कुछ युवक प्रतिबंधित कफ सिरप बेचने ग्राहक खोज रहे थे।

मामला कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत देवी लक्ष्मी नर्सिंग होम पचपेड़ी नाका रिंग रोड नंबर 1 के पास का है जहां मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर एक कार में बैठे तीन युवकों को लाखों की प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस की पेट्रोलिंग देखते ही आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे।

नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली देवचरण पटेल ने बताया कि नशे का कारोबार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ रायपुर पुलिस का यह अभियान लगातार जारी रहेगा।आरोपी के पास से 33 कार्टून लगभग 5000 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप जप्त की गई है।आरोपी योगेश देवांगन ,अजय चौहान दुर्ग के निवासी है व विष्णु सोनी कुशालपुर रायपुर का ही निवासी है।आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 सी के तहत गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया है। CSP पटेल ने बताया कि जब्त कफ सिरप की कीमत 4,65,696 रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here