कलेक्टर एसपी के निलम्बन, थानेदार की बर्खास्तगी और अपराधियों के जिलाबदर की मांग

रायपुर। कांकेर में पत्रकार कमल शुक्ला पर हुए हमले के मामले में रायपुर प्रेस क्लब ने थाना प्रभारी, एसपी व कलेक्टर के निलंबन तथा आरोपियों पर धारा 307 का मामला दर्ज करने और आदतन अपराधियों को ज़िलाबदर करने की मांग की है और दो अक्टूबरको निकाली जा रही रैली तथा मुख्यमंत्री निवास के घेराव को समर्थन देने का निर्णय लिया है।

कांकेर में पत्रकार साथियों के साथ हुई मारपीट की घटना को लेकर रायपुर प्रेस क्लब में गुरुवार को एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई। बैठक में 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर होने वाले आंदोलन और मुख्यमंत्री निवास घेराव को लेकर उपस्थित सदस्यों ने सहमति जताई। रायपुर प्रेस क्लब के सदस्यों ने प्रदर्शन और घेराव को अपना समर्थन दिया है।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।

सरकार के समक्ष पत्रकारों ने इन मांगों को रखने का निर्णय लिया है- पत्रकारों के साथ मारपीट के दौरान मूक दर्शक बने रहने वाले और अपराधियों को प्रश्रय देने वाले कांकेर थाना प्रभारी को तत्काल बर्खास्त किया जाए। लॉ-एंड आर्डर न संभाल पाने वाले जिले के कलेक्टर और एएसपी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाये। मारपीट, गुंडागर्दी और हत्या की साजिश में शामिल आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया जाए और उनके जिला बदर की कार्रवाई की जाए।  बैठक में सभी सदस्यों से काली पट्टी बांधकर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की गई। बैठक में वर्तमान पदाधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में प्रेस क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here