राज्य सरकार की पहल को बताया संतोषजनक

बिलासपुर। राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने  बिलासा एयरपोर्ट में हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों के साथ विकास कार्य का मुआयना और समीक्षा की। सांसद तन्खा ने एयरपोर्ट के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी धनराशि को उचित बताते हुए निर्माण एजेंसी से कार्य की गति बढ़ाने की जरूरत बताई। वहीं केन्द्र सरकार से उन्होंने अपील की कि बिलासपुर से देश के चारों दिशाओं में महानगरों तक कम से कम एक सीधी फ्लाईट संचालन के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए। उन्होंने बिलासपुर भोपाल इंदौर की बंद फ्लाईट का पुनः संचालन कराने का आदेश अलायंस एयर कंपनी को देने का अनुरोध भी किया।
गौरतलब है कि बिलासा बाई केंवट एयरपोर्ट बिलासपुर में नाईट लैंडिंग एवं टर्मिनल बिल्डिंग विस्तार का कार्य चल रहा है। यह कार्य पूर्ण होने पर बिलासपुर में रात के समय भी उड़ानें हो सकेंगी। बड़ी टर्मिनल बिल्डिंग होने यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधा मिल सकेगी।
हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने तन्खा को बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग में डिपार्चर हॉल का विस्तार तो हो चुका है परन्तु अराईवल हॉल का काम लगभग रूका हुआ है, जबकि इसी में कन्वेयर बेल्ट की सुविधा दी जानी है। इसी तरह नाईट लैंडिंग संबंधी कार्य भी 27 सितम्बर से लागू होने वाले फ्लाईट विन्टर शेड्यूल के पहले पूरा होना जरूरी है। सांसद तन्खा ने निर्माण एजेंसियों के द्वारा कार्य की गति बढ़ाने की जरूरत पर सहमति जताई और अराइवल हॉल को भी जल्दी पूरा करने को भी कहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here