उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि राम मंदिर का निर्माण कांग्रेस के विरोध के कारण नहीं हो पा रहा है।

तिफरा में भाजपा प्रत्याशी धरम लाल कौशिक और सकरी में प्रत्याशी हर्षिता पांडेय के पक्ष में चुनावी सभा लेने के पहुंचे आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी बाधा है।  भगवान् श्री राम छत्तीसगढ़ के भांजे भी हैं और हमें सदैव याद रखना चाहिए कि जो राम का नहीं, वह हमारे किसी काम का नहीं ।

उन्होंने कहा कि श्रीराम ने अपने वनगमन का सर्वाधिक समय इस क्षेत्र में गुजारा था, इसलिए इसको तो चमन होना चाहिए । उन्होंने कहा कि हमने यूपी में जनपद और कमिश्नरी का नाम ही अयोध्या कर दिया है ताकि देश और दुनिया के लोग उस स्थान को भगवान् राम के नाम से जान सकें । उन्होंने उपस्थित जनसमुदाय से पूछा अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या ऐसा हो सकता था ? कांग्रेस की सरकार होती तो क्या अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम हो पाता ? अगर कांग्रेस की सरकार होती तो क्या भगवान राम के ननिहाल में, रायपुर में उनका भव्य मंदिर बना होता?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के समय यहां पहली सरकार कांग्रेस की बनी, उस समय यह एक बीमारू राज्य था । यहां अराजकता और  भ्रष्टाचार का बोलबाला था और नक्सलवाद पनप रहा था । कोल माफिया और खनन माफिया हावी थे । यहां की जनता को शासन की योजनाओं का सीधा लाभ नहीं मिलता था । वर्ष 2003 में सत्ता परिवर्तन के बाद डॉ रमन सिंह की सरकार बनी जिसने छत्तीसगढ़ के विकास में नए कीर्तिमान स्थापित किए । कांग्रेस की विभाजनकारी नीतियों से अलग गरीब, किसान, नौजवान , सभी तबके के लोगों के लिए विकास के कार्यक्रम चलाए, किसानों की उपज का सर्वाधिक क्रय करने वाला राज्य बना । शिक्षा, स्वास्थ्य, खाद्यान्न सुरक्षा के क्षेत्र में देश भर में नए मानक स्थापित किए । केंद्र में साढ़े चार वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार आने के बाद 8 करोड़ रसोई गैस कनेक्शन, 12 करोड़ लोगों को सर ढकने के लिए छत, 36 करोड़ लोगों के बैंक एकाउंट और 4 करोड़ परिवारों को निःशुल्क बिजली आदि की सुविधा मिली ।

योगी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के पहले पूर्वोत्तर के राज्यों में जाने के लिए परमिट की जरूरत पड़ती थी लेकिन अब ऐसा नहीं है। भाजपा ने इन राज्यों में अपनी विजय यात्रा शुरू की तो अब  अरुणाचल, त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड आदि में हमारी सरकारें बन चुकी हैं । इसके पहले कभी कोई सोचता भी नहीं था कि इन राज्यों में भाजपा का कमल खिलेगा लेकिन आज पूर्वोत्तर की सभी सरकारें पूरी दमदारी के साथ कार्य कर रही हैं । उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि 11 दिसंबर को आने वाले विधानसभाओं के चुनाव नतीजों के बाद मिजोरम में भी भाजपा की सरकार बनेगी ।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के दौरान मतदाताओं ने भारी उत्साह दिखाया है । उन्हें पूरा यकीन है कि भाजपा उन सीटों पर भारी बहुमत से जीतेगी । दूसरे चरण का मतदान 20 तारीख मंगलवार को है। यह बजरंग बली का दिन है और ज्यादातर नौजवान हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं । उन्होंने आव्हान किया कि इस दिन हमें यह संकल्प लेना होगा कि “जब तक मतदान नहीं , तब तक जलपान नहीं” हमें यह भी संकल्प लेना होगा कि छत्तीसगढ़ में विकास और सुशासन की अवधारणा को स्थापित करने चौथी बार डॉ रमन सिंह की सरकार बनानी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here