विधायक शैलेष पांडे ने कहा-पीड़िता व उसके परिवार के साथ होगा न्याय, मैनेज नहीं होगा मामला

बिलासपुर। शहर के श्रीराम हॉस्पिटल में भर्ती इंजीनियरिंग छात्रा के साथ हुए गैंगरेप मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया है जिसमें उसके साथ रेप होने की पुष्टि नहीं हो रही है। पुलिस द्वारा जब्त सीसीटीवी फुटेज में भी कोई संदिग्ध नहीं दिखा है। दूसरी ओर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि पीड़िता की मां ने उन्हें रेप होने की बात बताई है। पीड़िता का पिता भी अपनी शिकायत पर कायम है और मामला दबाये जाने का आरोप लगा रहा है।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने बताया है कि शासकीय स्त्री रोग विशेषज्ञ ने आज दोपहर छात्रा का मेडिकल परीक्षण किया, जिसके अनुसार उसके साथ बलात्कार होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज जब्त किये थे, जिसमें किसी भी संदिग्ध को आईसीयू में जाते या वहां से निकलते नहीं देखा गया है। इसके बावजूद जहरीले पदार्थ के असर को कम करने के लिये दी गई दवाओं के असर के कारण युवती की हालत अभी सामान्य नहीं है, इसलिये उसके सामान्य होने पर उसका विस्तार से बयान लिया जाये। पुलिस अधीक्षक ने फिर कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, इसमें कोई ढिलाई नहीं बरती जायेगी।

यह भी पढ़ें- गैंगरेप मामले में एफआईआर दर्ज, श्रीराम अस्पताल में भर्ती इंजीनिरिंग छात्रा ने दो अज्ञात वार्ड ब्वाय पर लगाया है आरोप

नगर पुलिस अधीक्षक आरएन यादव का कहना है कि वार्ड ब्वाय, नर्स, आया सबसे बयान लिये गये हैं। पीड़िता से आरोपियों की पहचान कराने की कोशिश की गई लेकिन वह स्पष्ट नहीं कर पा रही है कि आरोपी कौन हैं। वह पूरी तरह होश में आये तो शिनाख्त की जायेगी और बयान दर्ज किया जायेगा। फिलहाल किसी को हिरासत में नही लिया गया है।

अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. अमित सोनी का दावा है कि पिता ने भर्ती कराते समय युवती के कीटनाशक दवा खाने की बात नहीं बताई। बाद में डॉक्टरों के कहने पर वह घर से उसके कमरे से कीटनाशक की शीशी और इंजेक्शन लेकर आया। डॉ. सोनी ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दिये गये हैं। आईसीयू में सात मरीज भर्ती हैं तथा रात भर नर्स, आया की भी ड्यूटी रहती है। ऐसे में रेप की संभावना नहीं है। हमने खुद सरकारी डॉक्टर से युवती का परीक्षण कराने का अनुरोध किया है। कीटनाशक का असर रोकने के लिए दी गई दवाओं के असर के कारण युवती मानसिक रूप से विचलित हो सकती है।

मां कह रही है बलात्कार हुआ है, मामला मैनेज नहीं होगा-शैलेष पांडे

घटना की सूचना मिलने पर शहर विधायक शैलेष पांडे आज कई घंटे हॉस्पिटल में रहे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, अस्पताल प्रबंधन और पीड़ित युवती के माता-पिता से बात की। पांडे ने बाद में मीडिया को बताया कि पीड़िता की मां से उन्होंने बात की है वह कह रही है कि बेटी से बलात्कार हुआ है। पांडे के अनुसार पुलिस जांच चल रही है। अस्पताल प्रबंधन भी सहयोग कर रहा है। मामला मैनेज नहीं होगा, पीड़िता को न्याय होगा। पीड़िता को उचित उपचार के लिए अपोलो अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है।

पिता ने भी रो-रोकर कहा, बेटी कह रही रेप हुआ

पीड़ित छात्रा के पिता का आरोप है कि मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। उसने रोते हुए कहा कि बेटी ने दो बार उसे लिखकर दिया कि अस्पताल के दो वार्ड ब्वाय ने उसके साथ रेप किया। वह पहचान कराने पर दो लोगों की तरफ इशारा भी कर रही है। उसे न्याय चाहिये।

उल्लेखनीय है कि नेहरू नगर,  अमेरी रोड स्थित निजी अस्पताल श्रीराम केयर हॉस्पिटल में भर्ती 18 वर्षीय इंजीनियरिंग छात्रा ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दो वार्ड ब्वाय ने 21-22 मई की रात आईसीयू कक्ष में घुसकर बलात्कार किया। युवती ने यह शिकायत अपने पिता से कागज पेन में लिखकर दी, जिसके बाद उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने कई घंटे बाद कल देर रात अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया। पुलिस का कहना है कि वह युवती से बयान लेने के लिये रुके हुए थे ताकि आरोपी के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट लिखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here