बिलासपुर । दक्षिण पूर्व रेल मंडल के बिलासपुर मंडल से कल रात देश की सबसे लम्बी दूरी तक लम्बी ट्रेन चलाई गई। इसके पहले रायपुर रेल मंडल से भी एक लम्बी ट्रेन का परिचालन पिछले सप्ताह किया गया था।

एसईसीआर के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि बिलासपुर मंडल के शहडोल से यह ट्रेन पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल के मोतीपुरा तक करीब 540 किलोमीटर चली। इसमें 177 लोडेड वैगन थे। इस लॉगहॉल ट्रेन को रेलवे ने ‘सुपर एनाकोंडा’ नाम दिया है। इस ट्रेन की लम्बाई करीब 2 किलोमीटर थी। दूरी के हिसाब से इतने वैगनों के साथ देश में कोई दूसरी मालगाड़ी अब तक नहीं चलाई गई है।

बीते दो जुलाई को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर डिवीजन से कोरबा तक भी एक लम्बी ट्रेन ‘शेषनाग’ नाम से चलाई गई थी। यह ट्रेन कल रात चलाई गई ट्रेन से ज्यादा लम्बी थी। उसमें करीब 251 बोगियां थी और ट्रेन की लम्बाई 2.8 किलोमीटर थी।

रायपुर रेल मंडल के भिलाई से भी ओडिशा तक 325 किलोमीटर तक लांग हॉल सुपर एनाकोन्डा ट्रेन बीते 30 जून को चलाई गई थी।

इनमें लम्बी गाड़ियों में एक साथ तीन इंजन लगाये जाते हैं। माल परिवहन में लगने वाले समय और खर्च में बचत के लिये दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा यह प्रयोग किया जा रहा है। लोडेड मालगाड़ियों की औसत रफ्तार जहां 20 किलोमीटर प्रति घंटा रहती है, इस प्रयोग से उसकी रफ्तार 50 किलोमीटर मापी गई। खाली रैक अब 50 या 60 किलोमीटर की रफ्तार की जगह 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here