बिलासपुर। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को रैकी के माध्यम से आध्यात्मिक जागरूकता का संदेश दिया गया।

विश्वविद्यालय के यूटीडी ग्राउन्ड में रैकी डिवाइन हीलिंग फाउन्डेशन की ओर से यह कार्यक्रम रखा गया था। इसमें मुख्य अतिथि रेकी मास्टर ममता मां, रेकी मास्टर नरेन्द्र सिंह और आराधना ने रैकी की चमत्कारिक शक्ति के बारे में बताया। उन्होंने रैकी प्रशिक्षण, रेकी स्पर्श द्वारा ऊर्जा का रूपान्तरण, रेकी द्वारा सम्पूर्ण उपचार एवं ध्यान पद्धति की जानकारी तथा रैकी उपचार के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी भी दी। शारीरिक एवं योग विभाग के संचालक एचओडी सौमित्र तिवारी अध्यापकगण विनोद पटेल व शारदार पटेल तथा योग प्रशिक्षक मोनिका पाठक इस अवसर पर उपस्थित थे। योग कक्षा द्वितीय सेमेस्टर की छात्र छात्रा अरुण कुमार, अभिषेक पटेल, हीरालाल गुप्ता, हितेश वर्मा, विकास, नीता, गुंजा, धानी, सीता पांडे, शुभम तथा प्रथम सेमेस्टर की छात्र छात्रा रामेश्वर, मुकेश, नीलम, मनीषा, दीपिका, अपर्णा, शिव भूषण, नीरज, माया, कंचन ठाकुर सहित लगभग 60 विद्यार्थियों ने इसका लाभ उठाया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here