मंत्री ने लगाई थी अधिकारियों को फटकार

बिलासपुर। खाद्य विभाग की आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करके 1613 राशन कार्डों का फर्जी नवीनीकरण करा लिया गया है। मामला सामने आने पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सिविल लाइन थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है। इस गड़बड़ी की शिकायत खुद कांग्रेसियों ने खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से दो दिन पहले बिलासपुर प्रवास के दौरान की थी। खाद्य विभाग ने मंत्री की फटकार लगने के बाद बुधवार की रात में रिपोर्ट दर्ज कराई।

बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड के नवीनीकरण कार्य के लिए खाद्य विभाग ने जगह-जगह शिविर लगाये थे। प्राप्त आवेदनों की पात्रता की जांच के बाद विभाग इन कार्डों का नवीनीकरण करा रहा है।  इन आवेदनों की डेटा इंट्री का काम व्यापार विहार स्थित रेसिलायंस सॉफ्ट नामक एजेंसी को दिया गया था। कम्पनी को एक्सेस के लिए अलग पासवर्ड आईडी दी गई है। खाद्य विभाग के पास अलग पासवर्ड आई डी हैं। किसी ने खाद्य विभाग की आईडी व पासवर्ड का इस्तेमाल करके अवैध तरीके से 1613 राशन कार्डों का नवीनीकरण किया है। खाद्य निरीक्षक अजय कुमार मौर्य की शिकायत के बाद सिविल लाइन पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 420 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here