बिलासपुर । एनटीपीसी सीपत की संगवारी महिला समिति ने दो दिवसीय जीवन उत्सव मेला-2020 का भव्य आयोजन किया । मेले की थीम आदिवासी कला एवं संस्कृति को समर्पित रही, जिसमें स्टॉल एवं मंच को बस्तर शिल्प एवं कला के रंगों से रंगकर छत्तीसगढ़ के आदिवासी कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने का संदेश दिया गया।

मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि विनोद कुमार चौधरी, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक पश्चिम क्षेत्र-दो ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि ज्योति चौधरी, अध्यक्ष, अर्पिता महिला समिति, क्षेत्रीय कार्यालय रायपुर, पद्मकुमार राजशेखरन्, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी सीपत व कमला पद्मकुमार, अध्यक्ष, संगवारी महिला समिति द्वारा उमा त्रिपाठी, अध्यक्षा मैत्री महिला समिति कोरबा तथा अन्य अतिथि उपस्थित थे। उन्होंने विधिवत फीता काटकर, श्रीगणेश की पूजा अर्चना व आसमान में गुब्बारे छोड़कर मेले का उद्घाटन किया।

अतिथियों के अगुवानी के लिए खरसिया, रायगढ़ से आये आदिवासी लोक कलाकारों ने मनमोहक गेड़ी नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मन मोह लिया।  मेले में संगवारी महिला समिति के द्वारा विभिन्न प्रकार के खानपान के स्टाल, के साथ ही क्रॉकरी, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक्स, कुर्सी, फर्नीचर, एलसीडी टीवी, कम्प्यूटर, कैमरा मोबाइल, रियल स्टेट, विभिन्न प्रकार के फन गेम्स तथा सुरक्षा विभाग एवं कैन्द्रीय औद्यैगिक सुरक्षा बल के अग्नि सुरक्षा विभाग द्वारा स्टॉल लगाये गये थे।

अतिथियों के साथ ही कर्मचारियों, उनके परिजन एवं आस पास के ग्रामीणों ने मेले में लजीज व्यंजनों एवं मनोरंजक खेलों का आनंद लेते हुए उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की।

जीवन उत्सव मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत बालिका सशक्तिकरण अभियान के बालिकाओं द्वारा सुआ नृत्य की प्रस्तुति ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। साथ ही आर्केस्ट्रा एवं सांस्कृतिक  नृत्य का आयोजन किया गया जिसका मेले में उपस्थित सभी लोगों ने भरपूर आनंद लिया।

इस अवसर पर नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत बालिका शसक्तिकरण अभियान के अंतर्गत नौ बच्चों को अतिथियों की उपस्थिति में साइकिल प्रदान की गई। स्वसहायता समूह के महिलाओं को 2 सिलाई मशीन भी दिये गये।

मेले के दूसरे दिन 12 जनवरी को  बाल भारती पब्लिक स्कूल सीपत एवं शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय सीपत बालक एवं बालिका, जांजी, कौड़िया व दर्राभांठा के बच्चों ने आर्ट एवं साइंस मॉडल की प्रदर्शनी लगाई, जिसे सभी ने सराहा। इस अवसर पर समिति द्वारा हॉऊजी एवं लक्की ड्रॉ के माध्यम से विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।

संगवारी महिला समिति एनटीपीसी सीपत की महिलाओं की सामाजिक संस्था है, जो आसपास की निर्धन महिलाओं, बच्चों एवं निःशक्त लोगों के कल्याण के लिए कार्य करती है। विदित हो संगवारी समिति की महिलाओं द्वारा लगाए गये स्टॉल से हुई आय कल्याणकारी कार्यों में खर्च होती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here