बिलासपुर। सिम्स बिलासपुर में प्रस्तावित 200 विस्तर कोविड-19 के लिए एसईसीएल ने करीब एक करोड़ 23 लाख की पहली किश्त आज जारी कर दी। इस राशि का चेक एसईसीएल मुख्यालय में कंपनी के कार्मिक एवं वित्त निदेशक एमएस चौधरी ने सिम्स के सुपरिंटेंडेंट डॉ पुनीत भारद्वाज व डॉ विवेक शर्मा को प्रदान किया। ज्ञात हो कि सिम्स में 200 बिस्तरों का कोविड वार्ड एसईसीएल के सीएसआर मद से बनाया जाएगा। इसके लिए एसईसीएल प्रबंधन ने 6 करोड़ 16 लाख की स्वीकृति दी है। बिलासपुर शहर के लिए कोरोनावायरस दौरान एसईसीएल ने सीएसआर मद से अब तक कई वित्तीय सहयोग दिए हैं जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, टेस्टिंग किट व अन्य मेडिकल पर खरीदी शामिल है। जिला प्रशासन को 50 लाख, जिला कोविड अस्पताल बिलासपुर में ऑक्सीजन सप्लाई लाइन के लिए राशि, शहर के भारतीय नगर तथा सरकंडा मुक्तिधाम में विद्युत व्यवस्था और गृह के निर्माण के लिए 1.50 करोड़ रुपये दिये गये हैं। आरटीपीसीआर टेस्ट की व्यवस्था करने के लिए लगभग 24 लाख रुपये का सहयोग दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here