बिलासपुर। पेन्ड्रा विकासखंड के सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के पहले ब्रेकफास्ट भी मिलेगा।

मध्यांन्ह भोजन योजना के तहत राज्य के दो विकासखंडों बिलासपुर जिले के पेंड्रा एवं कोरिया जिले के खड़गवां में नवाचार के रूप में बच्चों को प्रथम कालखंड में ब्रेकफास्ट प्रदान करने की स्वीकृति केन्द्र सरकार ने दी है। यह मंजूरी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दी गई है। एक अध्ययन में यह पाया गया है कि बहुत से बच्चे सुबह स्कूल से निकलते समय घर से कुछ भी खाकर नहीं निकलते। ऐसे में उनका पढ़ाई में मन कम लगता है।
बच्चों को ब्रेक फास्ट के रूप में सीधे खाने योग्य उच्च न्यूट्रीशियन मूल्य वाली खाद्य पदार्थ जिन्हें पकाने की आवश्यकता नहीं है प्रदान किये जाएंगे। ये ब्रेकफास्ट विद्यालय में ही प्रधान अध्यापक एवं मध्यांन्ह भोजन प्रभारी के समक्ष आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए खिलाया जाएगा। ब्रेकफास्ट में प्रोटिन क्रंच, उच्च प्रोटीन फोर्टीफाइड सोयाबिस्किट, पौष्टिक चिवड़ा तथा उच्च प्रोटिन फोर्टीफाइड हलवा, पोहा, विभिन्न फ्लेवर के स्वीट्स आदि प्रदान किये जायेंगे। हर दिन अलग-अलग तरह का नाश्ता रहेगा, जिससे बच्चों को यह रुचिकर लगे। मध्यान्ह भोजन की व्यवस्था पूर्ववत इन स्कूलों में जारी रहेगी।
योजना के सफलता पूर्वक संचालन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं, बे्रकफास्ट पेकेट का सुरक्षित भंडारण, परिवहन एवं उपयोग संबंधित व्यवस्थाएं विकासखंड स्तर पर की जाएंगी। जिला स्तर पर इसकी समीक्षा के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here