जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग का न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कार्यालय अब दूसरे तल के बजाय भू तल पर लाया जायेगा। इसकी वजह इस दफ्तर में कार्यरत एक कर्मचारी का निःशक्त होना है, जिसे सीढ़ियां चढ़ने में दिक्कत होती है।

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग बुधवार को कलेक्टोरेट के सभी विभागों का निरीक्षण करने के लिए निकले थे। वे इस दौरान न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग स्थित कार्यालय भी पहुंचे। यहां सांख्यिकी का दफ्तर दूसरी मंजिल में संचालित है, जहां एक निःशक्त कर्मचारी गढ़ेवाल कार्यरत है। उसे नीचे से ऊपर तक पहुंचने में जाहिर है, परेशानी होती है। कलेक्टर ने तत्परता के साथ संवेदनशीलता दिखाई और अधीनस्थों को निर्देश दिया कि यह कार्यालय दूसरे तल के बजाय भू-तल पर संचालित किया जाये। इतना ही नहीं उन्होंने कम्पोजिट बिल्डिंग में व्हील चेयर भी उपलब्ध कराने कहा ताकि पार्किंग से लेकर दफ्तर तक आने जाने में उसे असुविधा नहीं हो। उल्लेखनीय है कि न्यू कम्पोजिट बिल्डिंग में लिफ्ट की व्यवस्था की गई है लेकिन यह बंद पड़ा है। यहां आम लोगों को भी सीढ़ियां चढ़कर ऊपर के दफ्तरों में पहुंचना पड़ता है। इनमें कई निःशक्त और वृद्ध भी होते हैं।

कलेक्टर डॉ. संजय अलंग ने कार्यभार संभालने के दूसरे दिन सुबह ठीक 10.30 बजे कलेक्टोरेट और कम्पोजिट बिल्डिंग के दफ्तरों का निरीक्षण करना शुरू किया। इस दौरान बड़ी संख्या में कर्चमारी-अधिकारी पहुंच ही नहीं पाये थे। अनुपस्थित कर्मचारियों को उन्हें नोटिस जारी करने का निर्देश दिया और उनका आकस्मिक अवकाश दर्ज करने का निर्देश दिया।

कलेक्टोरेट में अधिकारी-कर्मचारियों के पहुंचने का समय सुबह 10.30 बजे से ही है, लेकिन पाया गया है कि 11.30 या उसके बाद ही दफ्तरों में कामकाज शुरू हो पाता है। आज कलेक्टर के निरीक्षण के बाद कर्मचारियों में हड़कम्प  मचा हुआ है।

कलेक्टर ने नकल शाखा, नजूल शाखा, डायवर्सन शाखा, भू-अभिलेख शाखा, कोष लेखा कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कई दस्तावेजों, पंजियों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कार्यालयों में साफ-सफाई रखने कहा। राजस्व की उन फाइलों को नस्तीबद्ध करने कहा जिनमें निर्णय लिये जा चुके हैं। आरबीसी 6-4 के प्रकरणों, डायवर्सन की वसूली आदि की जानकारी भी उन्होंने ली। कलेक्टर ने एनआईसी एवं खाद्य विभाग के कार्यालयों का भी निरीक्षण किया।

कलेक्टर ने नये कम्पोजिट बिल्डिंग में निर्वाचन कार्यालय, लोक सेवा केन्द्र, श्रम विभाग, कोष एवं लेखा, योजना एवं सांख्यिकी, नगर तथा ग्राम निवेश, खाद्य एवं औषधि प्रशासन, रेशम विभाग सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत, संयुक्त कलेक्टर गुप्ता, प्रभारी एसडीएम आशुतोष चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर दिव्या अग्रवाल उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here