बिलासपुर। लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा एक अक्टूबर से मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के तहत पांच अक्टूबर को कलेक्टर डॉ. संजय अलंग के मुख्य आतिथ्य में  नेत्रहीन कन्या विद्यालय 27 खोली में एक कार्यक्रम रखकर उन्हें जरूरत के सामान उपलब्ध कराये गये।

कलेक्टर का स्वागत करते हुए लायन मनजीत सिंह अरोरा ने कहा कि वे संवेदनशील व्यक्ति हैं, जिन्होंने जेल में रह रही बिना मां की कन्या को अच्छे विद्यालय में प्रवेश दिलाया। कलेक्टर ने प्राचार्य ज्योति तिवारी से विद्यालय की जरूरतों के बारे में जानकारी ली और कहा कि उन्हें शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। कलेक्टर ने उन्हें हरसंभव मदद के लिए आश्वस्त किया। लायंस क्लब की ओर से इस अवसर पर तीन डबल बेड, सेनेटरी पेड, राशन के सामान व फल उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर लायंस क्लब  के अध्यक्ष हरजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह गंभीर, श्रीकांत सहारे, देवेन्द्र टुटेजा, नरेन्द्र पाल गांधी, अरविंद दीक्षित, असीत पाल जुनेजा, इत्तेफाक सागरी, अरूण शुक्ला, दर्शन छाबड़ा, अनिल सलूजा, विमल केडिया, भूपेन्द्र गांधी, प्रकाश अग्रवाल, राकेश सखूजा, पप्पू गंभीर, वाई.पी.सिंह, उत्तम राव-सचिव माथनकर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here