बिलासपुर। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के तत्वावधान में स्व़ शेख गफ्फार स्मृति में फ्लड लाइट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 17 दिसम्बर से आयोजित की जाएगी, जिसमें शहर की 32 टीमें हिस्सा लेंगीं। प्रतियोगिता का समापन 23 दिसंबर को स्व. शेख गफ्फार की पुण्यतिथि को होगी।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्व़ शेख गफ्फार की स्मृति में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 17 दिसम्बर से किया जा रहा है, जिसमें 32 टीमों ने अपनी स्वीकृति दे दी है। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज के लोगों में सामाजिक समरसता व समाज के प्रति प्रेमभाव खेल के माध्यम से पैदा होना है।
इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शेख गफ्फार के निधन के बाद उनकी स्मृति में फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी के ग्राउंड में किया गया था। उनकी याद में यह प्रतियोगिता लगातार तीसरे साल भी आयोजित की जा रही है। स्व शेख गफ्फार शहवासियों के लिए समर्पित थे और वे सभी समाज को एकजुट देखना चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन शहर के लोगों के लिए समर्पित कर दिया था। फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी ऐसे समाजसेवी व्यक्ति की याद में छोटा सा आयोजन हर साल करती है।
इस प्रतियोगिता में जीतने वाली विजेता टीम को 11 हजार 111 रुपए व ट्राफी इनाम में दी जाएगी। उप-विजेता टीम को 5 हजार 555 रुपए व ट्राफी दी जायेगी। प्रतियोगिता में मैन आफ द सीरीज को 2 हजार 222 रुपए व साइकिल दी जायेगी। इसके अलावा प्रतियोगिता में अन्य आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। इसमें बेस्ट आफ दी कैचर, बेस्ट बालर सहित अन्य पुरस्कार शामिल हैं। यह प्रतियोगिता नि:शुल्क है।
प्रतियोगिता शाम 6 से रात 11 बजे तक होगी
फाउंडेशन क्रिकेट ग्राउंड में आयोजित यह प्रतियोगिता प्रतिदिन शाम 6 से रात 11 बजे तक होगी। सभी मैच निर्धारित 6 ओवर के होंगे। इसमें कुर्मी, मराठा, यादव, गुजराती, ब्राहमण, धुरी, जैन, मेमन, बौद्ध, वस्त्रकार, सोनी, आदिवासी, बंगाली, ठाकुर, सतनामी, मुस्लिम, पंजाबी, साहू, महराष्ट्रीयन, तेलगू, गोंड, भोई, सोनकर, क्रिश्चियन, रजक, मांग, सुदर्शन, अग्रवाल, मानिकपुरी, राजपूत, पटेल सहित अन्य समाज के खिलाड़ी हुनर का प्रदर्शन करेंगे । प्रतियोगिता को लेकर समाज के लोगों मे काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस खेल को सफल बनाने के लिए फाउंडेशन क्रिकेट अकादमी द्वारा तैयारी जोर शोर से की जा रही है।

अकादमी जब तक संचालित होगी, यह आयोजन होता रहेगा-चेयरमैन 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here