बिलासपुर। व्यापार विहार में आलू प्याज का थोक व्यापार करने वाले मोहन मोटवानी के साथ बाजार से कम दर पर प्याज देने के नाम पर धोखाधड़ी करने के तीन आरोपियों को तारबाहर पुलिस ने सागर से गिरफ्तार किया है।

विनोबा नगर के आलू प्याज के थोक व्यापारी मोहन मोटवानी की दुकान व्यापार विहार में है। 12 दिसंबर को आरोपियों ने दलाल बनकर मोहन के मोबाइल पर संपर्क किया और जानकारी दी कि बाजार से काफी कम दर पर प्याज का रेट खुला है। माल कम है, एडवांस भेजने पर माल भेज दिया जाएगा। आवेदक ने बताए गए अकाउंट में एडवांस 86,500 रुपये जमा करा दिए। अगले दिन जब ट्रक दुकान नहीं पहुंचा तो आरोपियों से व्यापारी ने संपर्क किया। आरोपी उन्हें फोन पर गोलमोल बात कर गुमराह करने लगे। धोखाधड़ी होने की आशंका पर 14 दिसंबर को मोहन मोटवानी ने तारबाहर थाने में शिकायत दर्ज कराई।

आरोपियों का सुराग मिलने पर थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता व उप निरीक्षक मिलन सिंह के साथ एक टीम सागर मध्य प्रदेश रवाना हुई। वहां तीन आरोपियों को अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें नरेश पटेल (22 वर्ष) अंकित पटेल (19 वर्ष) और महेंद्र पटेल (18 वर्ष) शामिल हैं। कोर्ट में पेश करने के बाद सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here