चुनिंदा देंगे ग्रेंड फिनाले में प्रेजेंटेशन

20 राज्यों में चल रही स्टार्ट-अप इंडिया यात्रा का बूट कैम्प आज बिलासपुर शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय कोनी में आयोजित किया गया है। इसमें 200 से भी ज्यादा पंजीयन हुए। सभी आम लोगों के लिए उपयोगी नई तकनीक, नए बिजनेस आइडिया लेकर आए हैं और अपना प्लान जजों के सामने रख रहे हैं।

चुने हुए श्रेष्ठ आइडिया रायपुर में 23 अगस्त को होने वाले ग्रेंड फिनाले में शामिल किया जाएगा। रायपुर में चुने जाने वाले लोगों को स्टार्टअप के लिए मदद की जाएगी ताकि वे अपने इरादों को हकीकत में बदल सके।

तीन जजों के सामने रखने होंगे स्टार्ट-अप प्लान

शामिल होने वाले सभी लोगो को अपने स्टार्ट-अप प्लान 3 जज हर्षदीप सिंह,उत्कर्ष गर्ग, सृष्टि जी के सामने प्रेजेंट कर रहे हैं। तीनो जज स्टार्ट-अप की दुनिया से जुड़े हुए हैं जिनके खुद के कामयाब स्टार्ट-अप हैं।

यहां पर जजों ने पहले युवाओं को उनके स्टार्ट-अप को लेकर जानकारी दी। कैसे किसी प्लान को सफल बनाया जाए इस बारे में बताया गया।

स्टार्ट-अप के लिए जागरूक करने  पहले पहुंच जाती है हाईटेक स्टार्ट-अप वैन

स्टार्ट-अप यात्रा के प्रोजेक्ट मैनेजर अमित शर्मा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 16 बूट कैम्प लगेंगे। जहाँ भी आयोजन होता है वहां के लोगों को जागरूक करने 5 दिन पहले ही हाईटेक स्टार्ट-अप वैन पहुंच जाती है जो नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस हैं। इसमें 3 टेलीविज़न लगे हुए है जिसमे वीडियो के जरिये लोगो को नए स्टार्ट-अप के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। यह योजना केवल कॉलेज पढ़ने वाले युवाओं के लिए नहीं बल्कि सभी के लिए है।

बहुत यूनिक और नए आइडिया लेकर आ रहे हैं लोग

अमित शर्मा ने बताया कि बिलासपुर में लोग अच्छे और नए आइडिया लेकर आ रहे है पर ये व्यवहारिक रूप से कामयाब हो सकता है या नहीं इसे ध्यान में रखकर उन्हें चुना जाएगा। चुने हुए लोगो को 21 और 22  अगस्त को रायपुर में प्रयोगशाला लगाकर प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि 23 अगस्त को वे अपनी सोच को ग्रेंड फिनाले में रख सकें।

आयोजन में मुख्य अतिथि जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष हरीश केडिया थे। इनके अवावा जिला उद्योग महाप्रबन्धक जे एस नेताम उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बी एस चावड़ा ने की ।पंजीयन करवाने वाले लोगो में छात्र छात्राए साथ ही आम लोग भी शामिल है।

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने युवाओं की नई सोच को प्रोत्साहित करने के लिए स्टार्ट अप योजना की घोषणा सन् 2016 में की। लोगों के जीवन को आसान बनाने वाले नए सुझाव, अविष्कार, योजनाएं इसमें शामिल कर युवाओं को तकनीकी, आर्थिक सहायता तथा मार्गदर्शन दिया जाता है। छत्तीसगढ़ से कम से कम 50 नए स्टार्ट अप को लांच करने का लक्ष्य रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here