अविश्वास प्रस्ताव में कुर्सी जाने और होटल के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने का था खतरा

कांकेर। भाजपा नेता असीम राय की हत्या में शामिल नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली, पार्षद विकास पाल, जितेंद्र बैरागी सहित 10 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। नगर पंचायत में अविश्वास प्रस्ताव तथा एक होटल के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलने की आशंका में वारदात को अंजाम देने की बात आई। हत्या के लिए 7 लाख रुपये की सुपारी तय की गई थी। 9 साल पहले असीम राय पर गोली चलाने वाला युवक भी हत्या में शामिल है।
कांकेर पुलिस ने हाईप्रोफाइल मर्डर केस होने के कारण जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया था। आरोपियों की पहचान करने पूरे पखांजूर शहर का सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। इस दौरान देखा गया कि पल्सर बाइक में दो आरोपी असीम राय का बाइक पर पीछा कर रहे हैं। काम्प्लेक्स से घर जाने के दौरान बाइक चलाते हुए पीछे बैठे आरोपी विकास तालुकदार ने असीम को पिस्टल दागी।
पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि विकास तालुकदार को अक्सर पीव्ही 125 निवासी नीलरतन मंडल के साथ घूमता है। पकड़े जाने पर नीलरतन ने पूरे षड़यंत्र का खुलासा कर दिया। उसने बताया कि मंडल मेडिकल के प्रोप्राइटर सोमेन्द्र मंडल, पीव्ही 28 निवासी सर्वजीत उर्फ सुरजीत एवं पीव्ही 36 निवासी रीपन तीनों ने उससे मुलाकात की और बताया कि कांग्रेस नेता बप्पा गांगुली, विकास पाल और पीव्ही 28 निवासी जितेन्द्र बैरागी भाजपा नेता असीम राय की हत्या कराना चाहते हैं।
नीलरतन ने असीम राय की हत्या के लिये अपने मौसेरे भाई शार्प शूटर विकास तालुकदार और जयंत विश्वास की मुलाकात सोमेन्द्र से कराई। असीम राय की हत्या के लिये नीलरतन मंडल, विकास तालुकदार एवं जयंत विश्वास ने सात लाख रुपये में सुपारी ली गई। सोमेन्द्र मंडल को हिरासत में लिया गया। उसने बताया कि प्रदेश में सरकार बदलने के बाद कांग्रेस नेता एवं नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था। उनकी कुर्सी खतरे में थी। इधर विकास पाल पार्षद को इस बात का डर था कि उसका पखांजूर इन होटल का अवैध निर्माण भी अब तोड़ दिया जाएगा। वहीं पीव्ही 28 निवासी जितेन्द्र बैरागी की असीम राय से पुरानी रंजिश थी। इसके चलते बप्पा गांगुली, विकास पाल और जितेन्द्र बैरागी ने सोमेन्द्र मंडल को असीम राय की हत्या कराने की जिम्मेदारी दी। हत्या के लिये पैसे की व्यवस्था बप्पा गांगुली एवं विकास पाल ने की एवं जितेन्द्र बैरागी को मृतक की रैकी की जिम्मेदारी दी। बैरागी, पीव्ही 36 निवासी तपन मंडल एवं समीत मांझी ने असीम राय की गतिविधियों की रैकी की। बप्पा गांगुली एवं विकास पाल ने सोमेन्द्र मंडल के माध्यम से सात लाख रुपये नीलरतन को भेजा। उसने इसमें से 1 लाख रुपये में पिस्टल  खरीदा। इसके बाद विकास तालुकदार ने अपने साथी गोपीदास के साथ बाइक से पीछा कर असीम की हत्या कर दी। मृतक की हत्या में शामिल पल्सर बाइक चलाने वाले आरोपी पीव्ही 121 निवासी गोपीदास के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल काले रंग की बिना नंबर वाली पल्सर बाइक, तीन लाख रुपये, एक राउंड बुलेट, हत्या के समय पहनी हुई जैकेट एवं अन्य कपड़े बरामद हुए। नीलरतन मंडल के कब्जे से 50 हजार रुपये मिले। आरोपी विकास तालुकदार घटना के बाद से फरार है। गिरफ्तार आरोपियों में नगर पंचायत अध्यक्ष बप्पा गांगुली के अलावा विकास पाल , सोमेन्द्र मंडल, नीलरतन मंडल , रीपन सदियाल , सुरजीत बाला,  समीत मांझी , तपन मंडल , जितेन्द्र बैरागी व जयंत विश्वास शामिल हैं।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पखांजूर थाने के बाहर जमकर हंगामा किया और दोषियों को फांसी देने की मांग की। पुलिस ने बताया कि मामले अभी और भी आरोपियों की गिरफ्तारी हो सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here