बिलासपुर। कोरबा-गेवरा दोहरीलाइन सेक्शन में कनेक्टिविटी कार्य के चलते कोरबा गेवरा से चलने वाली ट्रेनों का परिचालन 6 अप्रैल से 9 अप्रैल तक बाधित रहेगा। गोंदिया, इतवारी तथा झारसुगुड़ा की लोकल ट्रेनों को भी रद्द किया गया है।

6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक बिलासपुर से गेवरा के लिए पैसेंजर रद्द रहेगी। गोंदिया झारसुगुड़ा स्पेशल पैसेंजर को भी 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक रद्द किया गया है। झारसुगुड़ा से गोंदिया की पैसेंजर 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक रद्द रहेगी।

7 अप्रैल को यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस को बिलासपुर में समाप्त कर दिया जाएगा और यहीं से वापस यशवंतपुर रवाना होगी। 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक रायपुर-गेवरा मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा स्टेशन में समाप्त गी तथा 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक गेवरा रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल कोरबा से रायपुर रवाना होगी। 6 अप्रैल से 8 अप्रैल तक गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस बिलासपुर से इतवारी रवाना होगी। कोरबा अमृतसर एक्सप्रेस 6 से 8 अप्रैल तक कोरबा की जगह बिलासपुर से अमृतसर रवाना होगी।

6 से 8 अप्रैल तक कोरबा से विशाखापट्टनम एक्सप्रेस 2 घंटे देर से छूटेगी। इस दौरान यह एक्सप्रेस ट्रेन कोरबा से बिलासपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन के रूप में चलाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here