बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस ने बिलासपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर व रायगढ़ में बुजुर्गों के विरुद्ध होने वाले अपराध, कानून व स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के निराकरण के लिये समर्पण अभियान शुरू किया है।

पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर बिलासपुर में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने इस अभियान के क्रियान्वयन के लिये एएससी, डीएसपी, एसडीओपी व थाना प्रभारियों की बैठक ली। बैठक में कहा गया कि वरिष्ठ नागरिकों के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित निराकरण किया जायेगा। कोरोना काल में आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जायेगा। पुलिस आश्रमों में रहने वाले वृद्धों को भी उनके घर वापसी के लिये प्रयास करेगी। पुलिस विभाग के विभिन्न आयोजनों गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस व अन्य पर्वों में उन्हें शामिल किया जायेगा। समय-समय पर मेडिकल कैम्प लगाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जायेगा। उनके चिकित्सकीय व कानून सम्बन्धी समस्याओं का भी निराकरण किया जायेगा।

इसके लिये पुलिस ने सिटीजन हेल्प लाइन नंबर 94791-91536 तथा टोल फ्री नंबर 1800-180-1253 तथा लैंड लाइन नंबर 0771-251153 भी जारी किया है। इन नंबरों पर सीधे सम्पर्क कर कोई भी वरिष्ठ नागरिक सीधे अपनी समस्याओं की जानकारी दे सकते हैं। वरिष्ठ नागरिकों से सम्पर्क कर इस एक आवेदन उनसे तैयार कराया जायेगा, सोशल मीडिया से जुड़ने के लिये प्रचार-प्रसार भी किया जायेगा। अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

अभियान का सदस्य बनने के लिये इस फॉर्म को ऑनलाइन भरा जा सकता है-

समर्पण अभियान सदस्यता 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here