बिलासपुर। कोविड-19 के विपत्ति काल में जहां एक ओर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम आम जनमानस के बीच परस्पर दूरियां बढ़ा रहा है वहीँ बावरा मन, उमंग-20 के जरिये वर्चुअल ही सही, संगीत प्रेमियों को आपस में जोड़ने का काम कर रहा है। बावरा मन हर शनि-रवि की शाम को अपने फेसबुक लाइव में अपने ही सदस्यों के माध्यम से पूरी दुनिया को अच्छा संगीत सुना रहा है।

बावरा मन की अटूट संगीत-श्रृंखला में शनिवार 5 सितम्बर को सायं 7 बजे बावरा मन के फेसबुक लाइव से अनिरुद्ध व्यंकटेश तेलंग सपत्नीक संगीत प्रेमियों से जुड़ने जा रहे हैं, जबकि रविवार 6 सितम्बर को इसी समय भिलाई स्थित अय्यर हेल्थ केयर के संचालक हॄदय रोग विशेषज्ञ  डॉ. जयराम अय्यर एवं उनकी जीवनसंगिनी सुजाता अय्यर गायिकी प्रस्तुत करेंगे।.

बावरा मन के अध्यक्ष पी. रामा राव और सचिव राजेश दुआ ने बताया कि अनिरुद्ध मूलतः बिलासपुर के ही बाशिंदे हैं और वर्तमान में महाराष्ट्र के नासिक में “भोर केमिकल एंड प्लास्टिक्स” में कार्यरत हैं। मैनेजमेंट गुरु अनिरुद्ध, लगभग 20 वर्षों से व्यवसाय प्रबंधन और व्यक्तित्व विकास के विभिन्न आयामों से जुड़े विषयों पर कॉर्पोरेट सेक्टर्स में ट्रेनिंग देने का कार्य भी बखूबी कर रहे हैं। उनकी सूची में  डेल कार्नेगी ट्रेनिंग और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज जैसे संस्थान शामिल हैं। अनिरुद्ध तैलंग की धर्मपत्नी सोनाली भी नासिक में “गो डिजिट इंश्योरेंस” कंपनी में डिप्टी मैनेजर हैं। दोनों, पति-पत्नी को संगीत में गहरी रुचि व गायन का शौक बचपन से ही है। दोनों,  शास्त्रीय संगीत,  भजन एवं ग़ज़ल आदि की गहरी समझ रखते हैं। स्वयं अनिरुद्ध अच्छे बांसुरी-वादक भी हैं .

रविवार छह सितम्बर को सायं 7 बजे डॉ. जयराम अय्यर व सुजाता अय्यर के साथ संगीत-गुरू पलाश आचार्य भी बावरा मन के इस वर्चुअल कॉन्सर्ट का हिस्सा रहेंगे। डॉ अय्यर और सुजाता वर्तमान में उनसे शास्त्रीय संगीत का विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

डॉ अय्यर दम्पती का मानना है कि संगीत शारीरिक और मानसिक रोगों का बेहतर उपचार करने में सक्षम है। संगीत-चिकित्सा किसी भी अन्य चिकित्सा पद्धति के साथ प्रयोग करने पर रोगी के स्वस्थ होने की दर बढ़ा देती है।

इस लिंक के माध्यम से बावरा मन पेज में जाकर लाइक कर लें ताकि लाइव कार्यक्रम देखा जा सके- https://www.facebook.com/BAWARAMANN2019/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here