बिलासपुर। छत्तीसगढ़ टेंट, लाइट, साउन्ड, केटरिंग, इवेंट, जनरेटर एवं प्लॉवर डेकोरेशन ओनर एसोसियेशन ने आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की है कि मांगलिक समारोहों में 400 व्यक्तियों को पहुंचने की अनुमति प्रदान करें।

प्रांतीय अध्यक्ष अमरजीत दुआ के साथ एसोसियेशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर के माध्यम से सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण उनका व्यापार सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है। मांगलिक एवं शासकीय आयोजन पूरी तरह बंद हैं। समारोहों में अधिकतम 50 व्यक्तियों का प्रतिबंध रखने से हमारा व्यापार प्रभावित हुआ है। यदि 300-400 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति दें तो व्यवसाय आरंभ हो सकेगा। इससे प्रदेश के हजारों लोग तथा देश के लाखों लोग, जो इस व्यवसाय से जुड़े हैं उन्हें जीवनदान मिलेगा। प्रतिबंध के कारण छत्तीसगढ़ के इस व्यवसाय से जुड़े छोटे-छोटे व्यापारियों के भरण-पोषण की समस्या आ गई है। उन्होंने आशा जताई है कि मुख्यमंत्री उनके निवेदन को स्वीकार करेंगे।  ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री और राज्यपाल को भी भेजी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here