बिलासपुर। हम भारत के लोग संगठन ने अपना घर बालिका गृह में पुलिस और महिला बाल विकास विभाग द्वारा की गई मारपीट की कार्रवाई को बर्बर बताते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की  है।

संगठन के संयोजक सलीम काजी व अशोक शिरोडे  द्वारा जारी बयान नें कहा गया है कि विगत दिनों बिलासपुर में एच आई वी पॉजीटिव बच्चियों और अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला के साथ महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी पार्वती वर्मा व सरकंडा थाना पुलिस बेरहमी से मारपीट कर अपने साथ पुलिस थाना ले गयी, व बच्चियों को उनकी सहमति के बिना जबरदस्ती अन्यत्र ले गई जो एक शर्मनाक एंव बर्बर  है ।
हम भारत के लोग,बिलासपुर महिला व समाज कल्याण विभाग तथा छत्तीसगढ़ पुलिस की इस संवेदनविहीन दमनकरी अमानवीय कृत्य क़ी तीव्र निदां करता है। प्रशासन द्वारा धैर्य, समझदारी व संवेदना के साथ काम करने पर इस घटना से बचा जा सकता था किन्तु जिम्मेदार शासकीय अधिकारियों व पुलिस ने स्थिति को सम्हालने की जगह बिगाड़ने का कार्य किया है।
हम भारत के लोग बिलासपुर  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वह सरकार से मांग करता है कि:
– दोषी महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी और पुलिस अधिकारियो पर सख्त कार्रवाई की जाये ।
– पीड़ित महिला वकील व सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका शुक्ला की रिपोर्ट दर्ज की जाए।

–  एचआईवी पीड़ित बच्चियों के रहने खाने एवं इलाज का पूरा बंदोबस्त किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here