लोगों में शराब न पीने की हो गई है आदत, मौका अच्छा है, कर दे सरकार शराबबंदी

बिलासपुर । राज्य के प्रथम मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी ने राज्य हित में शराबबंदी को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि लॉकडाउन के बाद लोगों में शराब ना पीने की आदत हो गई है और शराब बंदी की वजह से घरेलू हिंसा, कलह, आपराधिक घटनाएं, दुर्घटनाएं कम हो गई है। शराबबंदी के लिए यह अच्छा मौका बताया है। श्री जोगी ने कहा कि आबकारी मंत्री कवासी लखमा का यह बयान गलत है कि जनता ऐसा चाहती है। दरअसल, छत्तीसगढ़ की शत प्रतिशत महिलाएं और अधिकांश पुरुष चाहते हैं कि हर हाल में प्रदेश में शराबबंदी हो।

जोगी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट कर मजदूरों की वापसी के लिए ट्रेन चलाने का आदेश देने का स्वागत किया है। जोगी ने कहा कि उन्होंने 16 अप्रैल को प्रधानमंत्री को ट्वीट कर प्वाइंट टू प्वाइंट ट्रेन चलाने का सुझाव दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here