जांजगीर-चांपा। घर में बच्चे सो रहे थे। चोरों ने सो रहे बच्चों को बेहोश कर लॉकर में रखा नगदी समेत लाखों रुपए के जेवरात की चोरी कर फरार हो गए। सो रहे बच्चों की नींद खुली तब उन्हें पता चला कि घर में चोरी हो गई है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार नगर में सोमवार की रात राजकमल कलानोरिया के घर अज्ञात लोगों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले आरोपियो ने घर में सो रहे बच्चों को बेहोश की और इस चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों ने उनके दूसरे मंजिल में स्थित निवास में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए 50 हजार रुपए नगद और लगभग 5 से 6 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरातों की चोरी कर ली।बारद्वार थाना में मंगलवार की सुबह नगर के राजकुमार कलानोरिया के मकान में चोरी की सूचना मिली। चोरी में लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नगद राशि चोरी होने की सूचना पर पुलिस मौके में पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया।मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं डॉग स्क्वायड की टीम मौके में पहुंची गई थी और मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस इस चोरी की घटना की तह तक जाने के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। संभवत: पुलिस को सीसीटीवी कैमरा फूटेज में कुछ लोग घटना के समय के आसपास संदिग्ध नजर आ रहे हैं।

घर में बच्चे सो रहे थे

इस मामले में राजकुमार कलानोरिया ने बताया कि सोमवार को 1 बजे से लेकर 3 बजे की घटना है। घर में बच्चे सो रहे थे। लेकिन आरोपियो ने दूसरे मंजिल में रखे आलमीरा का लॉकर को तोडकर उसमें रखे 30-35 तोला सोना और 1 किलो चांदी के जेवर की चोरी की है।मामले की जानकारी मिलते ही मंगलवार की सुबह बाराद्वार थाना मे रिपोर्ट दर्ज करा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here