बिलासपुर। गुरुवार को नाडियाड से छत्तीसगढ़ के प्रवासी मजदूरों को लेकर गुरुवार को ट्रेन रवाना नहीं हुई। एक और ट्रेन शुक्रवार को निकलने वाली थी, वह भी कब रवाना होगी इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। इन ट्रेनों में आने वाले मजदूरों को बिलासपुर में उतारना था और उसके बाद उनके गांव तक भेजा जाना था। रेलवे के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ट्रेनों के रवाना होने की जानकारी उन्हें अब तक नहीं है।

गुजरात के नाडियाड रेलवे स्टेशन से गुरुवार की रात को 1156 श्रमिकों को लेकर बिलासपुर के लिए एक श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना की जानी थी। यह ट्रेन रवाना नहीं हुई। जिले के अधिकारियों को भी इस बारे में मालूम नहीं था। उन्होंने इसके लिए अपने स्तर पर तैयारी कर रखी थी। दूसरी ओर रेलवे ने बिलासपुर स्टेशन में सामाजिक दूरी का पालन कराने व सुरक्षा के लिए व्यवस्था की है। इसके बाद कल शाम को पता चला कि यह ट्रेन रवाना नहीं की गई है। शुक्रवार को भी एक और ट्रेन रवाना होनी थी, जिसमें 1200 मजदूरों को छत्तीसगढ़ लेकर आना था लेकिन इस ट्रेन के भी रवाना होने की सूचना नहीं है।

रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी संतोष कुमार ने आज दोपहर पुष्टि की है कि बिलासपुर के लिए गुजरात से ट्रेन रवाना होने की कोई सूचना नहीं है।

बताया जाता है कि राज्य सरकार की ओर से क्लीयरेंस नहीं मिल पाने के कारण नाडियाड कलेक्टर ने ट्रेनों को रवाना होने से रोका है। जिले के प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उनकी तैयारी पूरी है। ट्रेन के पहुंचने पर वे मजदूरों को दिशानिर्देश के मुताबिक गंतव्य तक रवाना करेंगे और नियमानुसार उन्हें क्वारांटीन पर रखा जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here