मुंगेली (इंद्राज सिंह बघेल)। जिला स्तरीय जाति सत्यापन समिति ने ऋचा जोगी का जाति प्रमाण पत्र निलम्बित कर दिया है और दस्तावेजों के साथ अग्रिम कार्रवाई के लिये राज्य शासन को भेज दिया है। समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर राजेश नशीने ने यह जानकारी दी।
सूत्रों के मुताबिक अब उनका अनुसूचित जन जाति प्रमाण पत्र अगले निर्णय तक इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकेगा, जिसके चलते उनका नामांकन निरस्त भी हो सकता है। जिला स्तरीय समिति को जाति प्रमाण पत्रों के सत्यापन का अधिकार ही ही में दिया गया है। साथ ही उन्हें निलम्बित करने का अधिकार भी मिला है।
ज्ञात हो कि पूर्व मुख्यमंत्री स्व. अजीत जोगी की बहू व पूर्व विधायक अमित जोगी की पत्नी ऋचा जोगी का मुंगेली जिले में गोंड आदिवासी जाति का प्रमाण पत्र बीते अगस्त माह में तैयार हुआ है, जिसकी वैधता की शिकायत संतकुमार नेताम ने जिला समिति को की थी। जिला समिति ने इस मामले में आखिरी सुनवाई 12 अक्टूबर को की थी। अमित जोगी ने आरोप लगाया है कि उन्हें व ऋचा जोगी को चुनाव मैदान में लड़ने से रोकने के लिये सरकार सत्ता का दुरुपयोग कर रही है। ऋचा जोगी ने जिला समिति की कार्रवाई पर रोक लगाने के लिये हाईकोर्ट में याचिका दायर कर रखी है जिस पर अभी सुनवाई शुरू नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here