बिलासपुर। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति के अखंड धरना आदोलन के 37 वें दिन रविवार को तीन प्रमुख संगठन कायस्थ समाज, बी.एन.आई. ग्रुप एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि धरने पर बैठे। समिति द्वारा आंदोलन को जारी रखने की घोषणा के बाद आज पुनः अभूतपूर्व जनसमर्थन सामने आया।

कायस्थ समाज की ओर से डी.डी. श्रीवास्तव, आरती श्रीवास्तव, दिपांशु श्रीवास्तव, सुभाष वर्मा, अशोक रंजन वर्मा, मदन श्रीवास्तव, व प्रताप रंजन वर्मा ने कहा कि बिलासपुर हर तरह से एक आधुनिक हवाई अड्डे का हकदार है। यहां से हजारों करोड़ों का राजस्व केन्द्र व राज्य सरकार को मिल रहा है। ऐसे में जनता की मांग तुरन्त पूरी होनी चाहिए। समाज के वरिष्ठ सदस्य एसईसीएल के पूर्व निदेशक के.के. श्रीवास्तव ने एसईसीएल के सीएसआर फंड से एयरपोर्ट हेतु आवश्यक राशि दिलाने में पहल करने की घोषणा भी की।

बीएनआई ग्रुप के ओर से राजीव अग्रवाल, सुरेन्द्र चित्तावर, अरूण चौधरी, और राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर का व्यापार व्यसाय राज्य बनने के बाद प्रगति नहीं कर सका है। एक तरफा प्रगति रायपुर की हुई है। एयरपोर्ट ना होने से हम पिछड़ गये हैं।

वक्ताओं ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 27 करोड़ रुपये बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए मंजूर किये जाने पर खुशी जाहिर की और केन्द्र सरकार से मांग की कि फोर सी केटेगरी एयरपोर्ट बनाने के लिये शेष 80 करोड़ रुपये वह स्वीकृत करे।

धरने में दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मजदूर कांग्रेस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मजदूर कांग्रेस आशुतोष स्वर्णकार ने कहा कि यातायात के साधनों में हवाई सुविधा भी अब आम जनता की पहुंच में है । मजदूर कांग्रेस के डिवीजनल समन्वयक वी कृष्ण कुमार और चांपा के प्रतिनिधि जेपी यादव ने हवाई सुविधा आन्दोलन को जोर-शोर से समर्थन देते हुए रेल्वे निजीकरण के खिलाफ भी जनसंघर्ष की आवश्यकता बताई। ट्रेड यूनियन कांसिल के रवि बनर्जी ने 50 वर्षो में हर बड़ी मांग के लिए बिलासपुर के जनसंघर्ष को याद करते हुये कहा कि इस बार भी आंदोलन से यह बड़ी मांग पूरी होगी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे मजदूर कांग्रेस के नेता के.एस.मूर्ति ने बिलासपुर एयरपोर्ट के आंदोलन को समर्थन करते हुये घोषणा की कि जनसुविधा के लिए चकरभाटा रेल्वे स्टेशन को भी मॉडल रेल्वे स्टेशन बनाने और एक्सप्रेस गाड़ियों का स्टापेज देने की मांग महाप्रबधंक और रेल्वे बोर्ड चेयरमेन से की जायेगी।

आज धरना आदोलन में पीयूषकांत मुखर्जी, सुखेन्द्र श्रीवास्तव, विनीता वर्मा, आरसी वर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, विकास जायसवाल, प्रदीप खरे, प्रभात वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, शारदा श्रीवास्तव, कविता वर्मा, पीटी राजू, डीके स्नेन, शिवकुमार, ए कृष्णा राव, पप्पू तिवारी, जयदीप खरे, गोवर्धन श्रीवास्तव, आशुतोष सोनी, सर्वेश, राकेश, आलोक वर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव आदि शामिल हुये।

समिति की ओर से राकेश शर्मा, अशोक भण्डारी, रामशरण यादव, मनोज तिवारी, महेश दुबे, बद्री यादव, देवेन्द्र सिंह, चंद्रप्रदीप बाजपेयी, समीर अहमद, शेख फाजू, कप्तान खान, अमित नागदेव, राजा अवस्थी, रघुराज सिंह आदि कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here