बिलासपुर।  छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा  अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट इलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह 29 नवंबर से प्रारंभ हो रहा है। प्रतियोगी टीमों को ग्रुप ए व बी में बांटा गया है। बिलासपुर में खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन को देखते हुए किया गया।

बिलासपुर के संभावित खिलाड़ी इस प्रकार हैः – ओम वैष्णव, करण राज वर्मा, आर्यन सिंह, ऋषभ शर्मा, आकाशदीप सिंह, अवीस यादव, मयंक सोनकर, तनय अग्रवाल, धनंजय नायक, गुरु विग्नेश, मोहम्मद कासिम, कमलेश कश्यप ,आदित्य श्रीवास्तव, वरुण प्रजापति, सूरज और उपेंद्र यादव।  स्टैंडबाई में अनंत पांडे, दीपक साहू , अक्षत श्रीवास्तव, अनुज पांडे, वैभव जसवाल, उत्कर्ष तिवारी, शैवाल सरकार शामिल किये गए हैं।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट एलीट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 29 नवंबर से होगा, जिसके लिए अंडर 14 के दो ग्रुप, ए  और बी बनाये गए हैं। ग्रुप ए में बिलासपुर, रायपुर, भिलाई स्टील प्लांट और सरगुजा तथा ग्रुप  बी में प्लेट कंबाइंड,  बीसीए, दुर्ग तथा राजनांदगांव शामिल हैं।

बिलासपुर का पहला दो दिवसीय मैच 29 नवंबर को दुर्ग में भिलाई स्टील प्लांट के मध्य खेला जाएगा। दूसरा दो दिवसीय मैच सरगुजा के मध्य बीएसपी ग्राउंड में  दो दिसम्बर को खेला जाएगा और अंतिम लीग दो दिवसीय मैच दुर्ग में रायपुर के मध्य पांच दिसम्बर को  खेला जाएगा। इसके पश्चात 8 दिसंबर को दोनो सेमीफाइनल मैच  और फाइनल मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा।

बिलासपुर अंडर 14 इंटर डिस्ट्रिक्ट के लिए चयनित सभी खिलाड़ियों को छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष मुकुल तिवारी, क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष  नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल, अनुराग बाजपाई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत राय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, राजेश शुक्ला, भूपेंद्र पांडे, अभिषेक सिंह तथा अंडर 14 के  कोच दिलीप सिंह एवं शब्बीर अली ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here