तखतपुर। ग्राम पंचायत पूरा में पुनर्मतगणना की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। पुलिस ने चक्का जाम करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

तखतपुर विकासखंड के ग्राम पूरा में तीन फरवरी को मतगणना के दौरान बूथ क्रमांक 49 में ग्रामीणों के बीच  विवाद हो गया था। इसी बीच पीठासीन अधिकारी ने सरपंच पद पर सत्येन्द्र पोर्ते को निर्वाचित घोषित कर दिया। इसके बाद तनाव की स्थिति बन गई। इसके बाद सरपंच प्रत्याशी भागीरथी ध्रुव ने मतों की फिर से गिनती करने की मांग करते हुए आवेदन दिया। पीठासीन अधिकारी ने उनका आवेदन लेने से मना कर दिया। तब निर्वाचन अधिकारी को चार फरवरी को पुनर्गणना के लिए आवेदन दिया गया, इसके बावजूद पुनर्गणना नहीं हुई। पूरा के ग्रामीण पांच फरवरी को तखतपुर हाईस्कूल के स्ट्रॉंग रूम में पहुंचे। वहां तहसीलदार ने बताया कि यह प्रक्रिया एसडीएम द्वारा पूरी कराई जानी है। तहसीलदार के जवाब से असंतुष्ट ग्रामीणों ने तखतपुर-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। थाना प्रभारी पारस पटेल ने वहां पहुंचकर ग्रामीणों को जाम खोलने की समझाइश दी और एसडीएम के समक्ष विधिवत आवेदन करने के लिए कहा। इसके बाद ग्रामीणों ने रास्ता खोल दिया। दूसरी ओर तखतपुर पुलिस ने नायब तहसीलदार आर के साहू की रिपोर्ट पर आईपीसी की धारा 341 व 147 के तहत अपराध दर्ज कर लिया। पुलिस ने भागीरथी ध्रुव, सरस्वती भास्कर व अन्य लोगों को आरोपी बनाया है।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here