बिलासपुर। मरवाही वन मंडल के माड़ाकोड़ गांव के जंगल में सफेद भालू विचरण करते हुए दिखा है। वह एक काले मादा भालू के साथ घूम रहा है, जिसे एक ग्रामीण ने वीडियो पर रिकॉर्ड किया है।
इसके पहले भालू लैंड के नाम से मशहूर मरवाही वन मंडल में 21 दिसंबर 2020 को सफेद भालू दिखा था। करीब 2 साल बाद फिर से एक व्यस्क सफेद भालू नजर आने पर वन्य जीव प्रेमियों में खुशी का माहौल है। वीडियो क्लिप में दिखाई दे रहा है कि पहाड़ी के पथरीले रास्ते पर दोनों भालू साथ-साथ चल रहे हैं। बीच में काली मादा भालू कुछ खाने के लिए रुक जाती है, तब सफेद भालू भी ठहरता है और फिर कुछ सेकंड में दोनों फिर साथ-साथ आगे बढ़ जाते हैं। माराकोड़ गांव के पास स्थित पथरीले पहाड़ी पर भालुओं का पहले से ही डेरा है।
सूचना मिलने पर वन विभाग ने आसपास के ग्रामीणों को सतर्क किया है तथा उन्हें भालुओं से छेड़छाड़ नहीं करने की नसीहत दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here