विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए साहू

बिलासपुर। लोक निर्माण, गृह, पर्यटन, कृषि एवं जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज शासकीय पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास जरहाभाठा में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने सभी लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन ने आदिवासियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने एवं उनके कल्याण के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सरकार द्वारा इसके लिए कई कदम उठाए गए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से बस्तर क्षेत्र में आदिवासियों की जमीन वापसी, जेल में बंद आदिवासियों की रिहाई जैसे निर्णय शामिल हैं। प्रदेश में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है, आदिवासियों को जल, जंगल और जमीन का अधिकार दिलाने के लिए पेसा कानून लागू किया जा रहा है। प्रदेश के सुदूर आदिवासी अंचलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के लिए हाट बाजारों में स्वास्थ्य शिविर के आयोजन सहित मलेरिया उन्मूलन जैसे अभियान चलाया जा रहा है।
संसदीय सचिव एवं विधायक रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक तथा बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय ने भी सभा को संबोधित किया। कार्यक्रम को आदिवासी समाज की ओर से डॉ. चन्द्रशेखर उइके एवं सुभाष परते ने भी संबोधित किया। इस मौके पर साहू ने प्रतीक स्वरूप 47 हितग्राहियों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत सामग्री, अनुदान एवं नियुक्ति पत्र तथा कार्यादेश वितरित किए।
कार्यक्रम में मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, नगर निगम महापौर रामशरण यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान, पर्यटन मण्डल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चन्द्राकर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, बिलासपुर मंडी बोर्ड के अध्यक्ष  राजेन्द्र शुक्ला, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष  गिरीश देवांगन सहित आदिवासी समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा, पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह, नगर निगम आयुक्त कुणाल दुदावत, एडीएम आरए कुरूवंशी, जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल तथा सहित बड़ी संख्या आदिवासी समाज के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here