मंत्री ने की स्कूल शिक्षा और अनुसूचित जाति, जनजाति विभाग के कार्यों की समीक्षा

बिलासपुर। स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक, सहकारिता मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज विभागीय कार्यों की संभाग स्तरीय बैठक ली। उन्होंने कहा कि आश्रम एवं छात्रावासों की गतिविधियों का सामाजिक अंकेक्षण हो, यह सरकार की मंशा है। जनघोषणा के क्रियान्वयन के लिए योजना बनाने और उसके लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश उन्होंने दिया।

मंथन सभाकक्ष में आयोजित बैठक में टेकाम ने निर्देशित किया कि हर माह छात्रावासों का निरीक्षण किया जाये। छात्रावासों का संचालन व्यवस्थित हो, यह सरकार की मंशा है। जो कमियां हैं, उस पर ध्यान दिया जाये। छात्रवृत्ति भुगतान समय पर हो। गुणवत्तापूर्ण कार्य करने की आवश्यकता है। बालिका छात्रावासों की सुरक्षा के लिए होमगार्ड की नियुक्ति अनिवार्य रूप से करें। छात्रावासों में कोई गंभीर परिस्थिति तो नहीं है इसकी निरंतर जांच आवश्यक है। छात्रावास आश्रम भवन के अपूर्ण निर्माण कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जाये। छात्रावासों में शौचालय, बाउण्ड्रीवाल निर्माण के लंबित कार्यों की समीक्षा की गई।

टेकाम ने शिक्षकों से गैर शिक्षिकीय कार्य लिये जाने पर कड़ाई से रोक लगाने का निर्देश दिया। रसोईया व सफाईकर्मी की स्थिति की जानकारी ली और इन्हें पूर्ण समय तक रखे जाने के लिए प्रस्ताव भेजने कहा। स्कूलों के बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम की जिलावार समीक्षा की गई और नकल प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए किये जा रहे प्रयासों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि गणवेश, पाठ्यपुस्तक और सायकल विद्यार्थियों को समय पर मिले। संकुल केन्द्र के प्रभारी वरिष्ठ शिक्षकों को बनाया जाये, ताकि संकुल का कार्य सुचारू रूप से संचालित हो सके।

बैठक में टेकाम ने जाति प्रमाण पत्र वितरण की विस्तृत समीक्षा की। छठवीं से 12वीं तक के छात्रों को जाति प्रमाण पत्र वितरण के लिए कार्यक्रम बनाने और नियमित मानिटरिंग करने के लिए सभी जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिये गये।

बैठक में संभागायुक्त टी.सी. महावर ने स्कूल में शिक्षकों के नियमित व समय पर उपस्थिति तथा कोर्स समय पर पूरा हो, यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अनुसूचित जाति, जनजाति, अत्याचार निवारण अधिनियम से संबंधित 154 प्रकरणों में संभाग में पीड़ितों को लाभान्वित करने की जानकारी दी। धारा 10 के अंतर्गत विशेष अधिकारी की नियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में बिलासपुर विधायक शैलेष पाण्डेय, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिलासपुर कलेक्टर डॉ. संजय अलंग, रायगढ़ कलेक्टर यशवंत कुमार, कोरबा कलेक्टर अब्दुल कैसर हक, जांजगीर कलेक्टर नीरज बंसोड़, मुंगेली कलेक्टर डोमन सिंह सहित अनुसूचित जाति, जनजाति विकास विभाग, शिक्षा विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here