जोन के सिर्फ चार स्टेशनों बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग व गोंदिया में रहेगा ठहराव

बिलासपुर, 24 अप्रैल। ग्रीष्मकाल में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कनफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए रेलवे ने 25 अप्रैल से पुरी और उधना (सूरत) के बीच 17 फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की सुविधा दी है। यह ट्रेन 27 जून तक चलेगी।
08471 पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से 25 अप्रैल से 27 जून  तक प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को तथा 08472 उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से 26 अप्रैल से 28 जून  तक प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को चलेगी। इस गाड़ी का ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है।
08471 पुरी-उधना समर स्पेशल पुरी से प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 06.30 बजे रवाना होगी। इसका बिलासपुर आगमन शाम 16.10 बजे, प्रस्थान 16.25 बजे, रायपुर आगमन 18.55 बजे, प्रस्थान 19.00 बजे, दुर्ग आगमन 20.15 बजे, प्रस्थान 20.20 बजे एवं गोंदिया आगमन 22.35 बजे, प्रस्थान रात 22.37 बजे रहेगा, जो दूसरे दिन दोपहर 14.00 बजे उधना पहुंचेगी।
इसी प्रकार 08472 उधना-पुरी समर स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार व शुक्रवार को शाम 17.00 बजे रवाना होगी तथा गोंदिया आगमन दूसरे दिन सुबह 08.45 बजे तथा प्रस्थान 08.47 बजे होगा। दुर्ग आगमन 09.50 बजे, प्रस्थान 09.55 बजे, रायपुर आगमन 11.15 बजे, प्रस्थान 11.20 बजे एवं बिलासपुर आगमन दोपहर 13.50 बजे, प्रस्थान 13.55 बजे होगा। यह ट्रेन रात 22.45 बजे पुरी पहुंचेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 02 एसएलआरडी, 04 सामान्य, 08 स्लीपर, 02 एसी-थ्री, 01 एसी –टू सहित कुल 17 कोच की सुविधा उपलब्ध रहेगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here