करगीरोड (कोटा)  कोटा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत परसदा के पीपर खुंटी, मानपुर एवं कोरी के किसानों के बीच कोरी बांध घोंघा जलाशय के किनारे खाली पड़ी जमीन के अधिपत्य को लेकर कोटा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय के सामने चिलचिलाती भीषण गर्मी में किसानों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेः कोरी बांध के नीचे खेती के लिए आबंटित जमीन से बेदखली

बता दें कि चार साल पहले तत्कालीन कलेक्टर रहे ठाकुर राम सिंह ने 2016 में शिव तराई पहुंचकर किसानों की पंचायत में उनकी राय से किसानों की  डुबान में आई भूमि के अनुपात में बांध के किनारे जमीन उपलब्ध कराने की पहल की थी, जिसके बाद किसानों ने इसके प्रति अपनी सहमति दी थी बांध के किनारे तकरीबन 105 एकड़ रिक्त भूमि है जिसमें मानपुर कोरी एवं पीपरखुंटी के किसानों द्वारा वर्ष 2003 -04 से खेती करते आ रहे हैं। चार साल से किसान खेती करते आ रहे थे। इस वर्ष उनकी जमीन पर कब्जा कर जबरन झोपड़ी बनाई जा रही है।

किसानों का कहना है जब तक हमारी मांगें पूरी नहीं होगी,तब तक धरने पर डटे रहेंगे। वहीं विवाद को लेकर तीन गांवों के बीच फिर से आपसी विवाद तूल पकड़ता नजर आ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here